Amit Shah West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस का जाना अब तय है, और साल 2026 राज्य की राजनीति में एक बड़ा बदलाव लाएगा। अमित शाह ने कहा कि इस बार बंगाल में सरकार बनाना न सिर्फ पश्चिम बंगाल बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए भी बहुत जरूरी है।
अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बढ़ती घुसपैठ अब न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर मुद्दा बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार ने जानबूझकर सीमा सुरक्षा को कमज़ोर किया। उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने बॉर्डर फेंसिंग लगाने के लिए ज़मीन मांगी, तो ममता बनर्जी ने ज़मीन देने से मना कर दिया। नतीजतन, सीमा पर फेंसिंग लगाने का काम पूरा नहीं हो सका।
गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य प्रशासन और पुलिस घुसपैठियों को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि न तो ज़मीन राजस्व अधिकारी और न ही पुलिस घुसपैठियों को रोकती है; बल्कि उन्हें जाली दस्तावेज़ देकर पूरे देश में भेज दिया जाता है। अमित शाह ने यह भी कहा कि जब उन्होंने संसद में यह मुद्दा उठाया, तो तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने इसका विरोध किया।
अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी "माटी और मानुष" के नारे के साथ सत्ता में आईं, लेकिन आज महिलाएं असुरक्षित हैं, घुसपैठियों ने ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है, और आम लोग तृणमूल सिंडिकेट से परेशान हैं। अमित शाह ने कहा कि अगर वे अपनी ज़मीन, लोगों और मातृभूमि की रक्षा करना चाहते हैं, तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुननी होगी, जो वंदे मातरम का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल में सरकार बनाना न सिर्फ़ राज्य के लिए, बल्कि पूरे देश के भविष्य के लिए भी बहुत ज़रूरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीजेपी सरकार आने के बाद 45 दिनों के अंदर बॉर्डर फेंसिंग का काम पूरा हो जाएगा।
उन्होंने NRC के मुद्दे पर भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी NRC का कितना भी विरोध करें, घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने ही पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई घुसपैठिया फिर भी बच जाता है, तो बीजेपी का मुख्यमंत्री आकर उन्हें हटा देगा। अमित शाह ने खुलेआम ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें सच में भ्रष्टाचार से लड़ने की हिम्मत है, तो उन्हें भ्रष्ट नेताओं को टिकट न देकर यह दिखाना चाहिए। उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी ऐसा कभी नहीं कर पाएंगी, क्योंकि अगर वह उन्हें टिकट नहीं देंगी, तो वही लोग उनके भतीजे का नाम सामने ले आएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम, IMD ने जारी की आंधी-बारिश की चेतावनी
ऑपरेशन त्राशी-1: किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने डोलगाम को घेरा
Mahatma Gandhi: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी-अमित शाह सहित तमाम नेताओं ने किया नमन
Economic Survey 2026: वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत बना दुनिया का ब्राइट स्पॉट
गुजरात की झांकी ने फिर रचा इतिहासः गणतंत्र दिवस परेड में लगातार चौथी बार जीता ‘पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड’
UGC के नए नियमों पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने पक्षकारों से किये तीखे सवाल