Amit Shah: बंगाल से घुसपैठियों की दीदी की विदाई का समय आ गया,  अमित शाह ने ममता बनर्जी पर बोला तीखा हमला

खबर सार :-
Amit Shah West Bengal: अमित शाह अभी पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर हैं। वह शुक्रवार रात को कोलकाता पहुंचे। उत्तर परगना के बैरकपुर में रैली को संबोधित करने के बाद, वह दोपहर करीब 2 बजे बागडोगरा के लिए रवाना होंगे।

Amit Shah: बंगाल से घुसपैठियों की दीदी की विदाई का समय आ गया,  अमित शाह ने ममता बनर्जी पर बोला तीखा हमला
खबर विस्तार : -

Amit Shah West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस का जाना अब तय है, और साल 2026 राज्य की राजनीति में एक बड़ा बदलाव लाएगा। अमित शाह ने कहा कि इस बार बंगाल में सरकार बनाना न सिर्फ पश्चिम बंगाल बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए भी बहुत जरूरी है।

अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बढ़ती घुसपैठ अब न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर मुद्दा बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार ने जानबूझकर सीमा सुरक्षा को कमज़ोर किया। उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने बॉर्डर फेंसिंग लगाने के लिए ज़मीन मांगी, तो ममता बनर्जी ने ज़मीन देने से मना कर दिया। नतीजतन, सीमा पर फेंसिंग लगाने का काम पूरा नहीं हो सका।

Amit Shah West Bengal: अमित शाह के भाषण की मुख्य बातें-

  • गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2026 वह साल होगा जब तृणमूल कांग्रेस (TMC) को "टाटा, बाय-बाय" कहा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि TMC की राजनीति अब कम्युनिस्टों की राजनीति से भी आगे निकल गई है। शाह ने कहा कि जब वह पहली बार बंगाल आए थे, तो उन्होंने दावा किया था कि राज्य में बीजेपी सरकार भारी बहुमत से बनेगी। उस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनका मजाक उड़ा रही थीं।
  • उन्होंने आगे कहा कि जब भगवान राम ने राम सेतु बनाया था, तो रावण ने भी इसी तरह उनका मजाक उड़ाया था, लेकिन सबने नतीजा देखा। इसके बाद शाह ने केंद्र में बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि 2024 में, तीन दशकों में पहली बार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। उसी साल आंध्र प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी। वे ओडिशा में सत्ता में आए और अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई।
  • इसके अलावा, शाह ने कई राज्यों में बीजेपी की बड़ी जीत का भी जिक्र किया। शाह ने कहा कि 2025 में, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में 30 साल बाद बीजेपी सरकार बनी, और साल के आखिर तक, बीजेपी-एनडीए ने बिहार में भी भारी बहुमत से सरकार बनाई।

घुसपैठियों को रोकने में नाकाम रही सरकार

गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य प्रशासन और पुलिस घुसपैठियों को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि न तो ज़मीन राजस्व अधिकारी और न ही पुलिस घुसपैठियों को रोकती है; बल्कि उन्हें जाली दस्तावेज़ देकर पूरे देश में भेज दिया जाता है। अमित शाह ने यह भी कहा कि जब उन्होंने संसद में यह मुद्दा उठाया, तो तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने इसका विरोध किया।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी "माटी और मानुष"  के नारे के साथ सत्ता में आईं, लेकिन आज महिलाएं असुरक्षित हैं, घुसपैठियों ने ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है, और आम लोग तृणमूल सिंडिकेट से परेशान हैं।  अमित शाह ने कहा कि अगर वे अपनी ज़मीन, लोगों और मातृभूमि की रक्षा करना चाहते हैं, तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुननी होगी, जो वंदे मातरम का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल में सरकार बनाना न सिर्फ़ राज्य के लिए, बल्कि पूरे देश के भविष्य के लिए भी बहुत ज़रूरी है।  उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीजेपी सरकार आने के बाद 45 दिनों के अंदर बॉर्डर फेंसिंग का काम पूरा हो जाएगा।

NRC के मुद्दे पर भी ममता सरकार को घेरा

उन्होंने NRC के मुद्दे पर भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी NRC का कितना भी विरोध करें, घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने ही पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई घुसपैठिया फिर भी बच जाता है, तो बीजेपी का मुख्यमंत्री आकर उन्हें हटा देगा। अमित शाह ने खुलेआम ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें सच में भ्रष्टाचार से लड़ने की हिम्मत है, तो उन्हें भ्रष्ट नेताओं को टिकट न देकर यह दिखाना चाहिए। उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी ऐसा कभी नहीं कर पाएंगी, क्योंकि अगर वह उन्हें टिकट नहीं देंगी, तो वही लोग उनके भतीजे का नाम सामने ले आएंगे।

अन्य प्रमुख खबरें