Ajit Pawar: बारामती में राजकीय सम्मान के साथ होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार, नम आंखों से समर्थक दे रहे अंतिम विदाई

खबर सार :-
Ajit Pawar Funeral LIVE Updates: 28 जनवरी को बारामती में लैंडिंग के दौरान एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी अजित पवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। अजित पवार का अंतिम संस्कार आज बारामती में होना है, और कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

Ajit Pawar: बारामती में राजकीय सम्मान के साथ होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार, नम आंखों से समर्थक दे रहे अंतिम विदाई
खबर विस्तार : -

Ajit Pawar Funeral Live Updates: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार, जिनकी विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई, का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके राजनीतिक गढ़ बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अजित पवार का पार्थिव शरीर विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। अजित पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे उनके राजनीतिक गढ़ बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। अजित पवार की अंतिम यात्रा उनके काटेवाड़ी आवास से शुरू हो गई है।

Ajit Pawar: नम आंखों से समर्थकों दादा को दे रहें अंतिम विदाई 

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को ले जा रही फूलों से सजी शव यात्रा अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान की ओर बढ़ रही है। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुँच रहे हैं।

सीएम फडणवीस समेत कई वरिष्ठ नेता अंतिम संस्कार में शामिल 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कई वरिष्ठ राजनीतिक नेता अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी उपमुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में मौजूद रहने की उम्मीद है।

अजित पवार के PSO का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

गौरतलब है कि बारामती में विमान दुर्घटना में अजित पवार और उनके PSO विदीप जाधव सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान विदित जाधव (पुरुष) और पिंकी माली (महिला) के रूप में हुई है। यात्रियों की सूची के अनुसार, चालक दल के सदस्य PIC सुमित कपूर और SIC शंभवी पाठक थे। अजित के PSO विदीप जाधव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ताराडगांव (सतारा) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दुखद घटना को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस अवधि के दौरान, राज्य भर के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। 

Ajit Pawar: क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद

बारामती एयर क्रैश घटना में लर्नजेट का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। पहले अधिकारियों ने बताया था कि अगर विमान का ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डेटा मिल जाता है, तो दुर्घटना की सही वजह जानने के लिए उनकी जांच की जाएगी। 

Ajit Pawar Plane Crash: कैसे हुआ हादसा

बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजीत पवार की बुधवार सुबह बारामती में एक दुखद प्लेन क्रैश में मौत हो गई, जो पूरे राज्य और राजनीतिक दुनिया के लिए एक चौंकाने वाली और बेहद दुखद खबर है। DGCA ने पुष्टि की है कि अजीत पवार, उनके सुरक्षा गार्ड और विमान के क्रू सदस्यों सहित विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना सुबह करीब 8:45 बजे हुई जब प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर रनवे पर उतर रहा था।

अन्य प्रमुख खबरें