अयोध्या, श्री परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण पीजी कालेज में मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अंशु यादव, भार्गवी एवं सोनल राज ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर यूपी व सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर सहित 50 से अधिक मेधावियों को सम्मानित किया गया। प्रथम महापौर एवं महाविद्यालय के प्रबंधक ऋषिकेश उपाध्याय व वंदना उपाध्याय ने मेधावियों को मेडल पहनाकर, उपहार भेंट कर सम्मानित किया। ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि लक्ष्य को निधार्रित करके अगर परिश्रम किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। लेकिन इसके लिए परिश्रम के साथ अनुशासन व शिक्षको से मिले मार्गदर्शन को समाहित करना जरूरी होता है। वंदना उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जो व्यक्ति को किसी भी क्षेत्र में शिखर पर पहुंचा सकता है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश एवं सीबीएसई बोर्ड के जिन छात्रों ने जिले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, उन्हें क्रमशः ग्यारह हजार, पांच हजार एक सौ एवं दो हजार एक सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य मेधावियों को पांच सौ रुपये व बैग किट देकर सम्मानित किया गया। सभी को प्रमाण पत्र, उपहार एवं मेडल दिया गया। हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण अनूप कुमार को ग्यारह हजार, कसफ फातिमा को पांच हजार रुपये, अनुष्का को दो हजार एक सौ रुपये, इंटरमीडिएट में दिव्या उपाध्याय को ग्यारह हजार, सुमन कुमारी को दो हजार एक सौ रुपये एवं सीबीएसई बोर्ड में उत्तीर्ण ओजस्वी वेद को ग्यारह हजार, जोहा फातिमा को पांच हजार एक सौ रुपये व अभिनव पांडेय को ग्यारह हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में नाका हनुमान गढ़ी के महंत रामदास महाराज, भाजपा महानगर महामंत्री परमानंद मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, कमलेश श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विष्णु तिवारी, रोहित पांडेय, सुभाष चंद्र त्रिपाठी, डा. अमरजीत पांडेय, डा. सुधांशु त्रिपाठी, डा. जिलाजीत दुबे, ड. राकेश शुक्ल, अखिलेश गौड, डा. रूपम मिश्रा, डा. सैयद जुल्फकार हैदर, अंजनी कुमार शुक्ला, दुर्गेश्वरी त्रिपाठी, दीक्षा पांडेय, रूबी पांडेय, मौजूद रहे। प्राचार्य डा. सुनील कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
हाईस्कूल की अनुभव पांडेय, प्रियांशु, अनूप कुमार, उमंग विश्वकर्मा, बुशरा खान, दिशा सिंह, आदर्श पांडेय, प्रियतम बाबू, किंजल श्रीवास्तव, ऋषभ यादव, कसफ फातिम, चेतना, अमिषा वर्मा, अनुष्का, श्रेया पांडेय, स्नेहा गुप्ता, ओम यादव, हिमांशु साहू, प्रज्ञा मिश्रा, निकिता शर्मा, सत्यम चौरसिया, आनंद शुक्ला, प्रतीक सिंह, साक्षी साहू, निवेदिता शर्मा, अभिनव पांडेय, दिव्यांशी मिश्रा, काम्या गुप्ता।सम्मानित हुईं। इंटरमीडिएट की देवेश पांडेय, कंचन, अंश कुमार वर्मा, आर्यन वर्मा, हीर सचदेवा, महेश, जोहा फातिमा, आयुष गुप्ता, आंशिक दूबे, ओजस्वी वेद, दृष्टि मनचंदा, संस्कृति मिश्रा, दिव्या उपाध्याय, निर्मिता शर्मा, फिरदौस बानो, अदिति पोद्दार, श्रेया गुप्ता, सुमन कुमारी को सम्मानित किया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
परीक्षा पर सख्तीः नकल पर लगेगी पूरी तरह लगेगी रोक, आइरिस-फिंगरप्रिंट से होगी पहचान
रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! नौकरी खोजने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे 90 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय लोग
2026 में नौकरी खोजने के लिए एआई का इस्तेमाल करेंगे 90 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय पेशेवर : रिपोर्ट
AIBE Result 2025 OUT: जारी हुआ AIBE का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड
SSC CGL Result 2025: सीजीएल टियर 1 का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें कट-ऑफ स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट
UPSSSC PET Result 2025: यूपी पीईटी के नतीजे घोषित, इस लिंक से फटाफट चेक करें परिणाम
Pariksha Pe Charcha 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू, PM मोदी देंगे टिप्स, ऐसे करें अप्लाई
CAT 2025 Admit Card Released: कैट एक्जम का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
जेएनयू आंतरिक समिति चुनाव के नतीजे घोषित, चुने गए तीन छात्र प्रतिनिधि