Indian Stock Market: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:20 बजे, सेंसेक्स 153.59 अंक (0.18 प्रतिशत) गिरकर 85,479 पर था, जबकि निफ्टी 47.55 अंक (0.18 प्रतिशत) गिरकर 26,144.20 पर पहुंच गया। इस गिरावट का असर लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी पड़ा, जहां सभी प्रमुख इंडेक्स में कमजोरी देखी गई।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 177.95 अंक (0.29 प्रतिशत) की गिरावट आई, जो 60,785.60 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 65.10 अंक (0.36 प्रतिशत) गिरकर 18,002.15 पर आ गया। इस गिरावट का कारण वैश्विक बाजारों में छाई हुई मंदी और निवेशकों का सतर्क रुख बताया जा रहा है।
शुरुआत के दौरान अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। रियल्टी, कमोडिटी, डिफेंस, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक जैसे क्षेत्रों में प्रमुख गिरावट देखी गई। वहीं, ऑटो और आईटी सेक्टर में हल्की बढ़त रही, जिससे बाजार में थोड़ी राहत महसूस हुई।
सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, एलएंडटी, सन फार्मा, और मारुति सुजुकी जैसे स्टॉक्स में तेजी देखी गई, जबकि टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे स्टॉक्स में गिरावट आई।
वैश्विक संकेतों की बात करें तो, टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, जकार्ता और सोल जैसे प्रमुख एशियाई बाजारों में भी गिरावट रही। अमेरिकी शेयर बाजार भी गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए थे। एआई स्टॉक्स के वैल्यूएशन को लेकर वैश्विक चिंता और बढ़ी हुई बाजार उठापटक की स्थिति का असर भारतीय बाजारों पर भी दिख रहा है।
कच्चे तेल की कीमतें भी गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं। डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.46 प्रतिशत गिरकर 58.11 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 1.36 प्रतिशत गिरकर 62.52 डॉलर प्रति बैरल पर था।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 20 नवंबर को लगातार दूसरे सत्र में शुद्ध निवेश किया और 283 करोड़ रुपये का निवेश किया। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 824 करोड़ रुपये का निवेश किया।
अन्य प्रमुख खबरें
वेनेजुएला के तेल संकट से बदल सकती है वैश्विक तस्वीर, भारत की कंपनियों के लिए खुल सकते हैं नए मौके
पीएलआई योजना में एप्पल की बड़ी छलांग, भारत से आईफोन निर्यात 50 अरब डॉलर के पार
बैंक ऑफ अमेरिका का भरोसा बढ़ा: भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.6 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत: आईटी शेयरों में बिकवाली, पीएसयू बैंक चमके
2026 में भारतीय शेयर बाजार होगा अधिक मजबूत, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में दिखेगी रफ्तार
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई शेयर बाजारों में दिखी दमदार खरीदारी
ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1310 रुपये तक टूटा भाव
भारत–मालदीव के बीच तीन गुना बढ़ा भरोसा, व्यापारिक रिश्तों को मिली नई ऊँचाई
LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन महंगाई का तड़का, गैस सिलेंडर 111 रुपये हुआ महंगा
नए साल 2026 की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, निवेशकों को मिला भरोसा
भारतीय सेंसेक्स में 545 अंकों की बढ़ोत्तरी, आंकड़ा 85,220 अंकों के पार
वर्ष 2025 के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट पर मिला-जुला असर
साल के आखिरी दिन हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल स्टॉक्स में शानदार उछाल
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 22 हजार करोड़ का नुकसान