नई दिल्लीः भारत-पाक सीमा पर तनाव के दौरान दुश्मन देश की मदद करने वाले देश तुर्किये की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। भारत में अहमदाबाद की वाणिज्यिक अदालत ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी की मध्यस्थता से जुड़ा आवेदन खारिज कर दिया है। तुर्किये की प्रवर्तक कंपनी की ओर से आवेदन पत्र खारिज होने के संबंध में जानकारी सार्वजनिक की गई है, जो उसने एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से दी है।
तुर्किये की कंपनी सेलेबी ने अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा कंपनी से करार रद्द किए जाने के बाद मध्यस्थता आवेदन अहमदाबाद की वाणिज्यिक अदालत में दायर किया था। जब भी दो कंपनियों के बीच कोई विवाद हो जाता है, तो उसे सुलझाने के लिए मध्यस्थता आवेदन को वाणिज्यिक अदालत में एक पक्ष के द्वारा दायर किया जाता है। सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 61 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली सेलेबी एयरपोर्ट होल्डिंग ने कहा कि अहमदाबाद वाणिज्यिक अदालत में अडानी अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के विरुद्ध 27 मई को दायर मध्यस्थता आवेदन को 02 जून को खारिज कर दिया गया था। कंपनी ने कहा कि इस मुद्दे के खिलाफ अब वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेगी।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की हत्या हो गई थी। इस घटना का बदला लेने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद तुर्किये की सरकार ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था। उसने भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को ड्रोन देने के साथ ही अन्य कई प्रकार की मदद की थी। इस घटना के बाद भारतीय नागरिकों और व्यापारिक संगठनों की विशेष मांग पर भारत सरकार ने भारतीय हवाई अड्डों पर तुर्किये की ग्राउंड-हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी।
भारत सरकार ने तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने का निर्णय 16 मई को लिया था, इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया था। सेलेबी के खिलाफ कार्रवाई करते समय नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सिक्योरिटी क्लियरेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के निर्देशानुसार, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो ऑपरेशन के लिए जिम्मेदार सेलेबी के साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था। इसके बाद अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तुर्किये की कंपनी सेलेबी के साथ ग्राउंड हैंडलिंग समझौते को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया था। सरकार के आदेश के बाद, बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सेलेबी एविएशन के ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशन निलंबित कर दिए गए थे।
सेलेबी कंपनी की शुरुआत 1958 में सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग के नाम से हुई थी। यह तुर्किये की पहली निजी स्वामित्व वाली ग्राउंड हैंडलिंग सेवा कंपनी थी। आज यह कंपनी दुनियाभर में रैंप, पैसेंजर, कार्गो हैंडलिंग, वेयरहाउस मैनेजमेंट, ब्रिज संचालन, ट्रकिंग, जनरल एविएशन और एयरपोर्ट लाउंज जैसी मैनेजमेंट जैसी सर्विसेज देती है। सेलेबी के पास दुनियाभर में 15,000 कर्मचारी हैं। इसी के साथ 3 महाद्वीपों, 6 देशों और दुनियाभर के 70 स्टेशनों पर कंपनी काम करती है।
अन्य प्रमुख खबरें
टैरिफ पर ट्रंप के नए फैसले से भारत से मसालों, चाय और काजू का निर्यात बढ़ेगा
चीनी पटाखों की तस्करी पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, पांच करोड़ के पटाखे जब्त
बाजार की मजबूत शुरुआत, हरे निशान में सेंसेक्स और निफ्टी
गुजरात में इंडियन ऑयल ने शुरू किया कच्चे तेल का उत्पादन
Tata Sierra Price: ट्रिपल स्क्रीन और धांसू डिजाइन...सामने आया 'टाटा सिएरा' का न्यू मॉडल, जानें कीमत
एफआईआई की बिकवाली 13,925 करोड़ रुपए के पार
दुनिया का छठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर बना भारत, आंकड़ा पहुंचा 64,000 के पार : डॉ. जितेंद्र सिंह
अमेरिकी टैरिफ के बाद भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा : मूडीज
कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला
सपाट कारोबार के साथ शेयर बाजार का अंत
रिसर्च को 'लग्जरी' नहीं, राष्ट्रीय जरूरत के रूप में देखेंः नारायण मूर्ति
एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन से एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा: पीएम मोदी
हल्की गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल शेयरों में जोरदार तेजी
Stock Market: बिहार Exit Poll में NDA की 'प्रचंड जीत' से शेयर बाजार हुआ गुलजार
यूबीएस रिपोर्टः 2026 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर मार्केट बन जाएगा भारत