Indian Stock Market: आज हरे रंग में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 188 अंकों की बढ़त, आंकड़ा 83,795 के पार

खबर सार :-
भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन शुभ संकेतों के साथ आया है। आज शेयर बाजार में सेंसेक्स 188 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर चुका है। सेंसेक्स 83,795 और निफ्टी 25,571.85 पर कारोबार करता नजर आया है। उम्मीद की जा रही है कि कारोबारी सत्र समाप्त होने तक सेंसेक्स नई ऊंचाइयों को छू लेगा।

Indian Stock Market: आज हरे रंग में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 188 अंकों की बढ़त, आंकड़ा 83,795 के पार
खबर विस्तार : -

मुंबईः भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार का दिन शुभ संकेतों के साथ शुरू हुआ। आज सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुले। ऑटो और आईटी सेक्टर में जोरदार खरीदारी देखी गई। इस वजह से सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स 188.66 अंक बढ़कर 83,795.12 और निफ्टी 54.80 अंक बढ़कर 25,571.85 पर कारोबार कर रहा था। 

भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह निफ्टी बैंक 57,364.70 अंक, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 59,887.65 अंक और  निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 19,127.60 पर कारोबार कर रहा था। आज  सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, बीईएल, पावरग्रिड, आईटीसी, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड टॉप गेनर्स में शामिल रहे। वहीं, एक्सिस बैंक, ट्रेंट, टाटा स्टील, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और इटरनल टॉप लूजर्स की श्रेणी में बने हुए थे। निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड सकारात्मक बना हुआ है। 

विश्लेषकों की नजर में शेयर बाजार

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी बाजार नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। ग्लोबल इक्विटी बाजार का मूड पॉजिटिव बना हुआ है। पश्चिम एशियाई भू-राजनीति अब वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरा नहीं है। टैरिफ के मोर्चे पर डील फाइनल हो गयी, तो विकास से बाजार प्रभावित होगा। भारत-अमेरिका व्यापार सौदा सकारात्मक हुआ, तो शेयर मार्केट में बढ़त दिखेगी।  डॉलर में निरंतर कमजोरी आने से स्पष्ट है कि एफआईआई की ओर से भारी बिकवाली की जाएगी।

विदेशी बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, चीन, बैंकॉक, सोल और जकार्ता हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि केवल जापान लाल रंग में कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिका में डाउ जोंस 275.50 अंक की बढ़त देखी गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स 44,094.77 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 31.87 अंक की बढ़त आई है,  जिसकी वजह से सेंसेक्स 6,204.94 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 96.27 अंक की तेजी आई और सेंसेक्स 20,369.73 पर बंद हुआ।

अन्य प्रमुख खबरें