Telecom Subscriber Increased: देश में टेलीफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ी, आंकड़ा 1,203.84 मिलियन के पार

खबर सार :-
देश में कुल टेलीफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या 1,203.84 मिलियन हो गई है। शहरी टेलीफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या 667.19 और ग्रामीण सब्सक्राइबर्स की संख्या 536.65 मिलियन तक पहुंच गई है।

Telecom Subscriber Increased: देश में टेलीफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ी, आंकड़ा 1,203.84 मिलियन के पार
खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः केंद्र सरकार के प्रयासों की वजह से टेलीकॉम क्षेत्र में तेजी से सुधार हो रहा है। सरकार के टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार, देश में कुल टेलीफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या में मासिक आधार पर 0.25 प्रतिशत हुई है। इस साल मार्च में सब्सक्राइबर्स की संख्या 1200.80 मिलियन थी, जो अप्रैल में 1,203.84 मिलियन हो गई है। शहरी टेलीफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या मार्च के अंत में 666.11 मिलियन थी, जो कि अप्रैल के अंत में 667.19 मिलियन हो गई है। जबकि, ग्रामीण सब्सक्राइबर्स की संख्या 534.69 मिलियन से बढ़कर 536.65 मिलियन तक पहुंच गई है।

संचार मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल में शहरी और ग्रामीण टेलीफोन सब्सक्राइबर्स की मासिक वृद्धि दर क्रमशः 0.16 प्रतिशत और 0.37 प्रतिशत थी। इस अवधि में मोबाइल और 5जी एफडब्ल्यूए वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 1,163.76 मिलियन से बढ़कर 1,166.43 मिलियन हो गई है, जो कि मासिक आधार पर 0.23 प्रतिशत की वृद्धि है। आंकड़ों के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में कुल वायरलेस सब्सक्रिप्शन 633.29 मिलियन तक पहुंच गया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 533.14 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। शहरी क्षेत्र में सब्सक्रिप्शन की मासिक वृद्धि दर 0.11 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 0.37 प्रतिशत दर्ज है। यही नहीं, कुल टेली-घनत्व मार्च के अंत में 85.04 प्रतिशत से बढ़कर अप्रैल के अंत में 85.19 प्रतिशत हो गया है। शहरी दूरसंचार घनत्व मार्च के अंत में 131.45 प्रतिशत से बढ़कर अप्रैल के अंत में 131.46 प्रतिशत हो गया। इसी अवधि के दौरान ग्रामीण दूरसंचार घनत्व भी 59.06 प्रतिशत से बढ़कर 59.26 प्रतिशत हो गया।

वायरलेस सब्सक्राइबर्स की मार्केट हिस्सेदारी 92.08 प्रतिशत

संचार मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 30 अप्रैल तक वायरलेस सब्सक्राइबर्स की 92.08 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी प्राइवेट एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर्स के पास थी, जबकि दो पीएसयू एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर, बीएसएनएल और एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी केवल 7.92 प्रतिशत थी। इसी कड़ी में भारती एयरटेल लिमिटेड के पास सबसे अधिक मशीन-टू-मशीन (एम2एम) सेलुलर मोबाइल कनेक्शन हैं, जिनकी बाजार हिस्सेदारी 53.35 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसके बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का स्थान है। अप्रैल में 13.48 मिलियन सब्सक्राइबर्स ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए रिक्वेस्ट सबमिट की।

 

 

अन्य प्रमुख खबरें