Tariff war: अमेरिकी टैरिफ में 90 दिनों के लिए राहत का ऐलान

खबर सार :-
ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ के मामले में 90 दिनों के लिए राहत की घोषणा की है, जिसके कुछ ही समय बाद से दुनिया भर के तमाम बाजारों में जबरदस्त मजबूती नजर आ रही है। इस तेजी का असर भारतीय बाजार में भी नजर आ सकता है।

Tariff war: अमेरिकी टैरिफ में 90 दिनों के लिए राहत का ऐलान
खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘टैरिफ वार’ से जुड़ा एक बड़ा ऐलान करके दुनिया के तमाम देशों को आर्थिक मंदी की चपेट में आने और शेयर बाजारों को क्रैश होने से बचा लिया है। ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ के मामले में 90 दिनों के लिए राहत की घोषणा की है, जिसके कुछ ही समय बाद से दुनिया भर के तमाम बाजारों में जबरदस्त मजबूती नजर आ रही है। इस तेजी का असर भारतीय बाजार में भी नजर आ सकता है। दूसरी तरफ, चीन पर अमेरिकी टैरिफ को 104 प्रतिशत से बढ़ा कर 125 प्रतिशत कर दिया गया है। यही नहीं, चीन पर ये नया टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है।

निफ्टी पर भी दिख रहा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस टैरिफ गिफ्ट का असर निफ्टी पर भी देखा जा रहा है। भारतीय शेयर बाजार में महावीर जयंती की वजह से छुट्टी होने के बावजूद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंटरनेशनल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म गिफ्ट निफ्टी पर आज जबरदस्त मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। रेसिप्रोकल टैरिफ में 90 दिनों की राहत के ऐलान से उत्साहित गिफ्ट निफ्टी दोपहर 12 बजे तक के कारोबार के बाद 832.50 अंक यानी 3.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,319.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। गिफ्ट निफ्टी की इस मजबूती से घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी में भी जोरदार तेजी आने के संकेत भी मिल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कल यानी शुक्रवार को जब घरेलू शेयर बाजार खुलेगा तो अच्छा कारोबार होगा।

क्या है गिफ्ट निफ्टी

दरअसल, गिफ्ट निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के निफ्टी 50 इंडेक्स पर आधारित फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट है। इसका कारोबार गुजरात के गिफ्ट सिटी में स्थित एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज के जरिए होता है। गिफ्ट निफ्टी को पहले एसजीएक्स निफ्टी कहा जाता था। उस समय इसकी ट्रेडिंग सिंगापुर एक्सचेंज (एसजीएक्स) पर होती थी। गिफ्ट निफ्टी में दो सत्रों में ट्रेडिंग होती है। भारतीय समय के हिसाब से पहले सत्र में इसकी ट्रेडिंग सुबह 6:30 बजे से शाम 3:40 बजे तक होती है। इसी प्रकार दूसरे सत्र में इसकी ट्रेडिंग शाम 4:35 बजे से लेकर आधी रात के बाद 2:45 (एएम) बजे तक होती है। गिफ्ट निफ्टी की चाल के आधार पर घरेलू शेयर बाजार में होने वाले कारोबार का भी अनुमान लगाया जाता है। हालांकि, ऐसा अनेकों बार हुआ है, जब ये अनुमान वास्तविकता से बिल्कुल अलग रूप में सामने आए हैं।
 

अन्य प्रमुख खबरें