Sunil Mittal: सुनील मित्तल को मिली नई जिम्मेदारी

खबर सार : -
विश्व बैंक समूह अपने प्राइवेट सेक्टर इन्वेस्टमेंट लैब (पीएसआईएल) को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इस लैब में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार सृजन का अनुभव रखने वाले उद्योग जगत के नेताओं को शामिल किया गया है। लैब के नए सदस्यों में भारती

खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः विश्व बैंक समूह अपने प्राइवेट सेक्टर इन्वेस्टमेंट लैब (पीएसआईएल) को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है। समूह पीएसआईएल के अगले चरण को लॉन्च करने की घोषणा कर चुका है। इस चरण का मकसद बड़े पैमाने पर बेहतरीन समाधानों को लागू करने पर केंद्रित रहेगा। इस लैब में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार सृजन का अनुभव रखने वाले उद्योग जगत के नेताओं को शामिल किया गया है। लैब के नए सदस्यों में भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को भी शामिल किया गया है। इसका मकसद उद्यमियों के अनुभवों के साथ विश्व बैंक रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करना है। 

रोजगार एजेंडे से जोड़ने के काम में आएगी तेजी

विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि लैब के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के साथ हम अपने संचालन में पूरी कार्यप्रणाली को मुख्यधारा में लाने का काम कर रहे हैं। इसको सीधे रोजगार एजेंडे से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इससे निश्चित तौर पर प्राइवेट सेक्टर के लिए निवेश का रास्ता तैयार करने में मदद मिलेगी। परिणामस्वरूप निवेश से रिटर्न मिलेगा और अर्थव्यवस्थाओं को समान रूप से ऊपर उठने में मदद मिलेगी। यह हमारे जनादेश का केंद्र है।

पीएसआईएल में शामिल होने पर जताई खुशी

इस उपलब्धि पर सुनील मित्तल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विश्व बैंक समूह दुनिया भर में उभरते बाजारों में अर्थव्यवस्थाओं को विकसित करने के और अधिक अवसर पैदा करने की पहल के साथ आगे बढ़ रहा है। प्राइवेट सेक्टर परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुझे अन्य प्रतिष्ठित व्यावसायिक नेताओं के साथ पीएसआईएल में शामिल होने पर खुशी है। गौरतलब है कि लैब के नए सदस्यों में बेयर एजी के सीईओ बिल एंडरसन, डांगोटे ग्रुप के प्रेसिडेंट और सीईओ अलिको डांगोटे, हयात होटल्स कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट और सीईओ मार्क होपलामाजियन शामिल हैं।

अन्य प्रमुख खबरें