नई दिल्लीः ग्लोबल मार्केट से बुधवार को भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों में आज खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही, जिससे वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। एस एंड पी 500 इंडेक्स 1.13 प्रतिशत की छलांग लगा कर 6,445.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 296.50 अंक यानी 1.39 प्रतिशत उछल कर 21,681.90 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.04 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 44,473.28 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 9,147.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,753.42 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, डीएएक्स इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,024.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में आज चौतरफा खरीदारी का माहौल बना हुआ है। एशिया के सभी 9 बाजार के सूचकांक आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 115 अंक यानी 47 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,618 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,211.03 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 438.32 अंक यानी 1.76 प्रतिशत उछल कर 25,408 अंक के स्तर पर आ गया है।
इसी तरह निक्केई इंडेक्स 651.83 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ 43,370 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,877.45 अंक के स्तर पर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,266.76 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.69 प्रतिशत उछल कर 1,267.81 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की छलांग लगा कर 3,686.34 अंक के स्तर पर और ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ 24,173.24 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Black Box New Update: वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में ब्लैक बॉक्स का मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़ा
RBI Big Decision: आरबीआई की को-लेंडिंग गाइडलाइंस में संशोधन, पारदर्शिता और निगरानी बढ़ेगी
RBI News Update: अब चेक क्लियरिंग कुछ घंटों में, RBI का नया सिस्टम लागू
Global Market News: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों पर बिकवाली का दबाव
Indian Stock Market: सपाट खुले शेयर बाजार, आईटी और फार्मा सेक्टर में तेजी
SEBI News Update: सेबी ने एल्गोरिथम ट्रेडिंग को दी नई परिभाषा, पीसीएम नियमों में बदलाव
Indian Stock Market Update: निवेशकों में उत्साह, सेंसेक्स 304 अंकों की बढ़त के साथ बंद
Bullion Market: सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
Indian Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, मेटल शेयरों में उछाल, बाजार हरे निशान में खुले
Astral Share Price: एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों में 4.26 प्रतिशत की भारी गिरावट, निवेशक चिंतित
Global Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में हलचल तेज