नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को सुबह के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन धीरे-धीरे बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई थी, लेकिन जैसे ही बाजार खुला, लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिससे शेयर बाजार में तेजी और मंदी का सिलसिला चलता रहा। इस बीच, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांकों ने बिकवाली के दबाव के बावजूद मामूली बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स, जो सुबह 256.57 अंक चढ़कर 81,594.52 अंक के स्तर पर खुला था, कुछ ही देर में बिकवाली के कारण 81,307.27 अंक तक गिर गया। हालांकि, जल्द ही खरीदारी का समर्थन मिलने पर इसने तेजी पकड़ ली और फिर से हरे निशान में दाखिल हो गया। सुबह 10 बजे तक की ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 51.94 अंक की वृद्धि के साथ 81,389.89 अंक पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी ने भी पहले 69.30 अंक की बढ़त के साथ 24,890.40 अंक से कारोबार शुरू किया। लेकिन लिवालों और बिकवालों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण यह सूचकांक कुछ समय के लिए लाल निशान में गिरा और 24,813.90 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, बाजार में खरीदारी की वापसी ने इसे फिर से ऊपर की ओर धकेल दिया, और सुबह 10 बजे तक निफ्टी 21.30 अंक की मजबूती के साथ 24,842.40 अंक पर कारोबार कर रहा था। इस समय, स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में लार्सन एंड टूब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में 4.20 प्रतिशत से लेकर 0.79 प्रतिशत तक की मजबूती देखी जा रही थी। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में क्रमशः 3.37 प्रतिशत से लेकर 0.36 प्रतिशत तक की गिरावट आई।
इस वक्त, स्टॉक मार्केट में कुल 2,366 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1,495 शेयर हरे निशान में थे, जबकि 871 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 10 हरे निशान में थे और बाकी 20 शेयरों में बिकवाली का दबाव था। निफ्टी में भी 50 शेयरों में से 30 शेयरों में खरीदारी का समर्थन था, जबकि 20 शेयर लाल निशान में थे। पिछले कारोबारी दिन (मंगलवार) में सेंसेक्स 446.93 अंक यानी 0.55 प्रतिशत चढ़कर 81,337.95 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ने 140.20 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24,821.10 अंक पर ट्रेडिंग समाप्त की थी। निवेशकों की नजर अब आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था और कंपनियों के तिमाही परिणामों पर टिकी हुई है, जो बाजार की दिशा निर्धारित कर सकते हैं। कुल मिलाकर, आज के कारोबारी दिन में शेयर बाजार में हल्की तेजी के बावजूद, निवेशक सतर्कता बनाए हुए हैं और अगले कुछ दिनों में मार्केट के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देगा 'यूपी मार्ट पोर्टल', एमएसएमई सेक्टर को मिलेगी नई उड़ान
Bullion Market Update: सर्राफा बाजार में मामूली तेजी, सोना और चांदी के भाव में उछाल
Trump Tariff Impact: अमेरिकी ट्रेड टैरिफ की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट
Trump Tariff: ट्रंप का ऐलान, भारत पर अगस्त से लगाएंगे 25 प्रतिशत टैरिफ
Bullion Market News Update: सर्राफा बाजार में तेजी, सोना और चांदी के भाव में वृद्धि
Digital Payment Growth: भारत में व्यापारियों को डिजिटल भुगतान जून में 19 प्रतिशत बढ़ा: रिपोर्ट
Crucial Minerals: भारत में क्रिटिकल मिनरल्स का उत्पादन बढ़ाने में जुटी सरकार
Global Market: ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में निरंतर उतार-चढ़ाव
Bullion Market News: सोने की कीमत में मामूली गिरावट, चांदी के दाम में तेजी
Smartphone Export: चीन को पछाड़ भारत बना अमेरिका का सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक
Gold Investment: डिजिटल सोने में निवेश बढ़ा, सोने-चांदी की कीमतें स्थिर