Indian Stock Market News: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ कारोबार समाप्त हुआ। बीएसई सेंसेक्स 12.16 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 84,478.67 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 3.35 अंकों की वृद्धि के साथ 25,879.15 के स्तर पर स्थिर रहा। दिन भर निवेशक सतर्क रुख में नजर आए, जिससे बाजार में दिशा स्पष्ट नहीं बन पाई।
बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली और निफ्टी बैंक ने दिन के दौरान 58,615.95 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया। हालांकि, सत्र के अंतिम चरण में मुनाफावसूली देखने को मिली और यह 107.30 अंक या 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,381.95 पर बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में सकारात्मक रुझान दिखा, जिसने इंडेक्स को सहारा दिया।
सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक में तेजी रही। वहीं, जोमैटो (इटरनल), महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, बीईएल, टीसीएस, एचयूएल, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और एसबीआई में गिरावट दर्ज की गई।
लार्जकैप शेयरों की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव बना रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 210.25 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 60,692.05 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 66.80 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,183.65 पर आ गया। विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों ने छोटे शेयरों में मुनाफावसूली की, जिससे इनमें कमजोरी आई।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय इक्विटी बाजारों में शुरुआती तेजी वैश्विक सकारात्मक संकेतों और घरेलू कारकों के चलते रही। हालांकि, सत्र के अंत में मुनाफावसूली के कारण बाजार स्थिर हो गया। अक्टूबर माह में महंगाई दर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने से मेटल और रियल्टी सेक्टर में तेजी दिखी। आने वाले दिनों में निवेशकों की नजरें बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों और भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर टिकी होंगी।
विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और डॉलर के मुकाबले लगभग 88.67 के स्तर पर स्थिर बना रहा। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 116 अंक गिरकर 84,349 और निफ्टी 34 अंक फिसलकर 25,851 पर खुला था, लेकिन बाद में बाजार ने धीरे-धीरे रिकवरी की।
अन्य प्रमुख खबरें
सोने-चांदी की कीमतों में आई तूफानी तेजी, प्लैटिनम के भी बढ़े भाव
Ratan Tata Birth Anniversary: उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा की 88वीं जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
Silver Rate Today: 7,600 रुपये महंगी हुई चांदी... सोना भी हुआ बेकाबू, जानें अपने शहर के ताजा भाव
गुजरातः आई-हब से युवा स्टार्टअप्स को लगे पंख, इंटरप्रेन्योरशिप का बना मजबूत केद्र
क्रिसमस की छुट्टी के बाद सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार सुस्त
भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी, बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर में जोरदार तेजी की उम्मीद
फेड की ब्याज दर कटौती की आहट और वैश्विक तनाव से चमका सोना-चांदी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर कीमतें
भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, पीएसई और मेटल शेयरों में दिखी मजबूती
पैन को आधार से 31 दिसंबर से पहले जोड़े, नहीं तो हो सकता है निष्क्रिय
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव से सोने-चांदी में रिकॉर्ड तेजी, सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी
एमएसएमई ग्रोथ के असली हीरो बने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकः पीयूष गोयल
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतः आरबीआई गवर्नर
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, आईटी और रियल्टी सेक्टर में बड़ी गिरावट
सुरक्षित निवेश की मांग से सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी भी चमकी