नई दिल्लीः केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की कोशिशों का असर बाजार पर दिखने लगा है। देश के पारंपरिक पीसी बाजार यानी डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन में वर्ष 2025 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसमें 3.3 मिलियन यूनिट शिप किए गए हैं। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन यानी आईडीसी के आंकड़ों के अनुसार, यह भारत के पीसी बाजार के लिए लगातार सातवीं तिमाही में वृद्धि को दर्शाता है। बाजार पर गौर करें, तो नोटबुक में 13.8 प्रतिशत और वर्कस्टेशन में 30.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2025 में जनवरी-मार्च की तिमाही में प्रीमियम नोटबुक शिपमेंट (1,000 डॉलर से अधिक) में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि लोअर बेस के कारण 185.1 प्रतिशत की वृद्धि देखने के बावजूद एआई नोटबुक का मूल्यांकन जारी है। पीसी बनाने वाली कंपनियों की ओर से गणतंत्र दिवस और होली समेत अन्य त्यौहारों पर विशेष छूट देने की वजह से जनवरी और मार्च में विभिन्न श्रेणियों में भारी शिपमेंट हुआ। इस कारण कंज्यूमर सेगमेंट में सालाना आधार पर 2025 की पहली तिमाही में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यही नहीं, ई-टेल चैनल ने पहली तिमाही में 21.9 प्रतिशत की दर से वृद्धि जारी रखी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कमर्शियल नोटबुक की बढ़ती मांग मुख्य रूप से उद्यमों से मांग के साथ कमर्शियल सेगमेंट में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
आईडीसी इंडिया और साउथ एशिया के रिसर्च मैनेजर भारत शेनॉय ने कहा कि कंज्यूमर पीसी मार्केट में ई-टेल चैनल और ऑफलाइन विस्तार पर ध्यान की वजह से एक और तिमाही बेहतरीन रही है। पीसी विक्रेता नए ब्रांड स्टोर के साथ अपनी ऑफलाइन उपस्थिति को मजबूत कर, एलएफआर (लार्ज फॉर्मेट रिटेल) उपस्थिति को बढ़ाकर और ऑनलाइन आकर्षक छूट और कैशबैक डील देकर पूरे भारत में ग्राहकों के लिए अधिक पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं। मजबूत शिपमेंट बाजार की सकारात्मक गति का संकेत देते हैं, वहीं चैनल इन्वेंट्री में वृद्धि निकट भविष्य में एक चुनौती पेश करती है। इसी क्रम में एचपी इंक ने 2025 की पहली तिमाही में 29.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार का नेतृत्व किया। यह कंज्यूमर और कमर्शियल दोनों सेगमेंट में चार्ट में सबसे ऊपर था। कमर्शियल सेगमेंट में, एचपी ने 32.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की, जो उद्यमों की मजबूत मांग के कारण संभव हुआ, जिसमें 60.6 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि देखी गई। लेनोवो पहली तिमाही में 18.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा। लेनोवो ने कंज्यूमर और कमर्शियल दोनों सेगमेंट में क्रमशः 36.4 प्रतिशत और 33.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
अन्य प्रमुख खबरें
RBI Repo Rate: नहीं कम होगी आपके लोन की EMI, आरबीआई ने नहीं घटाया रेपो रेट
LPG Price Hike: दिवाली से पहले बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
शिरीष चंद्र मुर्मू RBI के नए डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़ गये दाम
अब आतंकियों को ट्रेनिंग देगी पाकिस्तानी सेना ! जैश, हिजबुल और लश्कर पर होगा डायरेक्ट कंट्रोल
भारतीय शेयर बाजार: नई दिशा की ओर, RBI बैठक और वैश्विक घटनाओं पर टिकी चाल
अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों पर भारी दबाव
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, स्मॉल और मिडकैप में दिखा जोश
Analysis: दीपावली से दीपावली तक सोना-चांदी बना निवेशकों का सोना: एक साल में 43 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, दबाव में एशिया के बाजार
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव, निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
जीएसटी सुधार से देश में कारोबार करना होगा आसान, जीडीपी 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ेगी : अश्विनी वैष्णव
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार