अमूल-मदर डेयरी के बाद पराग के बढ़े भाव, दूध की कीमतें बढ़ाई

खबर सार : -
Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी ग्राहकों को तगड़ झटका दिया है। पराग ने दूध के आधा लीटर और एक लीटर वाले पैकेट की कीमत में एक-एक रुपये की बढ़ोतरी की है।

खबर विस्तार : -

Milk Price Hike : देश भर में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dair) के बाद अब पराग ( Parag Milk) ने भी ग्राहकों को तगड़ झटका देते हुए दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। पराग ने दूध के आधा लीटर और एक लीटर वाले पैकेट की कीमत में एक-एक रुपये की बढ़ोतरी की है। पराग का फुल क्रीम एक लीटर वाला दूध अब 68 रुपये की जगह 69 रुपये और आधा लीटर वावा पैकेट 34 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये कर दिया गया है। 

Milk Price Hike : बढ़ी हुई कीमतें  आज से लागू

टोंड दूध का एक लीटर वाला पैक 56 रुपये की जगह अब 57 रुपये और आधा लीटर वाला पैकेट 28 रुपये की जगह 29 रुपये में मिलेगा। वहीं  पांच लीटर वाले दूध के पैकेट का दाम 280 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा पराग ने स्टैंडर्ड दूध के दाम भी बढ़ा दिए हैं। आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध अब 31 रुपये की जगह 32 रुपये में मिलेगा। बढ़ी हुई दूध की नई दरें शनिवार से लागू कर दी गई हैं।

Parag Milk Price Hike : इसलिए बढ़े दूध के दाम

लखनऊ दुग्ध संघ के महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया  कि लागत में बढ़ोतरी के चलते यह निर्णय लिया गया। दूध के रेट में बढ़ोतरी इसलिए भी की गई है, ताकि किसानों को उचित दाम मिल सके। पराग डेयरी देश में हर रोज 33 हजार लीटर से ज्यादा दूध की सप्लाई करती है। अमूल, नमस्ते इंडिया, ज्ञान और पराग के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। आज बाजार में इन चारों ब्रांड के दूध उत्पादों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। पराग को मदर डेयरी और शुद्ध दूध ब्रांड से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

Milk Price Hike : अमूल और मदर डेयरी भी बढ़ा चुके है दाम

इससे पहले अमूल (Amul) और मदर डेयरी ( Mother Dairy Milk ) ने भी अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा चुके है, जिसका असर अब उत्तर भारत के राज्यों में दिखने लगा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में दही, पनीर और घी जैसे अन्य दूध उत्पादों के दाम भी बढ़ सकते हैं। इससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है।

अन्य प्रमुख खबरें