New GST Rates: वस्तु एवं सेवा कर ( GST) की नई दरें सोमवार 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी। इससे खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर टीवी, रेफ्रिजरेटर और वाहनों सहित कई चीजों की कीमतों में भारी कमी आएगी और ये पहले से ज़्यादा किफायती हो जाएंगी। नए GST ढांचे के तहत, टैक्स स्लैब की संख्या चार ( 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत) से घटाकर दो (5 फीसदी और 18 फीसदी) कर दी जाएगी। सरकार ने कई वस्तुओं पर कर की दर को शून्य कर दिया है, जिन पर पहले 5, 12 या 18 प्रतिशत कर लगता था। जबकि लग्जरी और सिन गुड्स पर 40% का टैक्स निर्धारित किया गया है।
22 सितंबर से शुरू होने वाले GST सुधार के तहत, अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (यूएचटी) दूध, पनीर, छेना (पहले से पैक और लेबल वाला), पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती या रोटी, पराठा, कुलचा और अन्य ब्रेड पर GST दर शून्य कर दी जाएगी, जिन पर पहले 5 प्रतिशत GST लगता था। इसके अलावा, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन और स्टेशनरी वस्तुओं (शार्पनर, कॉपी, नोटबुक, पेंसिल और अन्य उत्पाद) पर भी कर 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया जाएगा। व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर भी कर 18 प्रतिशत से घटा दिया गया है।
सरकार ने एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर पर भी GST 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। वाहनों पर भी कर कम कर दिया गया है। 350 सीसी और उससे कम क्षमता वाली बाइक पर GST अब 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इस बीच, 1200 सीसी और 4 मीटर से कम क्षमता वाले पेट्रोल वाहनों और 1500 सीसी और 4 मीटर से कम क्षमता वाले डीजल वाहनों पर कर घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इस खंड और इससे अधिक क्षमता वाले वाहनों पर अब 50 प्रतिशत की बजाय 40 प्रतिशत कर लगेगा।
सरकार ने उद्योगों से भी GST में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की लगभग सभी प्रमुख कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतें कम करके GST में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुँचाने की योजना की घोषणा की है। वोल्टास, डाइकिन, गोदरेज अप्लायंसेज, पैनासोनिक और हायर जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने एसी और टीवी की कीमतें कम कर दी हैं। अमूल और मदर डेयरी ने भी GST में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुँचाने की योजना की घोषणा की है, जिसके तहत दूध से लेकर आइसक्रीम और फ्रोजन खाद्य पदार्थों तक, हर चीज़ की कीमतें कम की गई हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
India Forex: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 702.9 अरब डॉलर के पार
Stock Market News Update: भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव
22 सितंबर से घट जाएंगे एलपीजी सिलेंडर के रेट !
Adani-Hindenburg controversy : सेबी हुआ मेहरबान, हिंडनबर्ग के आरोपों से अडानी समूह को मिली बड़ी राहत
MOU: डाकघरों में अब बिकेगी बीएसएनएल की सिम, रिचार्ज की भी मिलेगी सुविधा
GST Reforms: जीएसटी 2.0 से जुड़े सवालों पर सरकार ने जारी किया एफएक्यू, जनता को मिलेंगे सभी जवाब
2025 में भारत में हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर 25 करोड़ होने का अनुमान: राम मोहन नायडू
Global Market: ग्लोबल मार्केट में मिली-जुली चाल, एशियाई बाजारों में कारोबार में उतार-चढ़ाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर मुकेश अंबानी की विशेष शुभकामनाएं
Stock Market news update: भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला, आईटी शेयरों में तेजी
GST reforms Impact: मदर डेयरी ने दूध, पनीर और घी की कीमतें घटाई, नई कीमतें 22 सितंबर से होंगी लागू