New GST Rates: वस्तु एवं सेवा कर ( GST) की नई दरें सोमवार 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी। इससे खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर टीवी, रेफ्रिजरेटर और वाहनों सहित कई चीजों की कीमतों में भारी कमी आएगी और ये पहले से ज़्यादा किफायती हो जाएंगी। नए GST ढांचे के तहत, टैक्स स्लैब की संख्या चार ( 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत) से घटाकर दो (5 फीसदी और 18 फीसदी) कर दी जाएगी। सरकार ने कई वस्तुओं पर कर की दर को शून्य कर दिया है, जिन पर पहले 5, 12 या 18 प्रतिशत कर लगता था। जबकि लग्जरी और सिन गुड्स पर 40% का टैक्स निर्धारित किया गया है।
22 सितंबर से शुरू होने वाले GST सुधार के तहत, अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (यूएचटी) दूध, पनीर, छेना (पहले से पैक और लेबल वाला), पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती या रोटी, पराठा, कुलचा और अन्य ब्रेड पर GST दर शून्य कर दी जाएगी, जिन पर पहले 5 प्रतिशत GST लगता था। इसके अलावा, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन और स्टेशनरी वस्तुओं (शार्पनर, कॉपी, नोटबुक, पेंसिल और अन्य उत्पाद) पर भी कर 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया जाएगा। व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर भी कर 18 प्रतिशत से घटा दिया गया है।
सरकार ने एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर पर भी GST 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। वाहनों पर भी कर कम कर दिया गया है। 350 सीसी और उससे कम क्षमता वाली बाइक पर GST अब 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इस बीच, 1200 सीसी और 4 मीटर से कम क्षमता वाले पेट्रोल वाहनों और 1500 सीसी और 4 मीटर से कम क्षमता वाले डीजल वाहनों पर कर घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इस खंड और इससे अधिक क्षमता वाले वाहनों पर अब 50 प्रतिशत की बजाय 40 प्रतिशत कर लगेगा।
सरकार ने उद्योगों से भी GST में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की लगभग सभी प्रमुख कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतें कम करके GST में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुँचाने की योजना की घोषणा की है। वोल्टास, डाइकिन, गोदरेज अप्लायंसेज, पैनासोनिक और हायर जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने एसी और टीवी की कीमतें कम कर दी हैं। अमूल और मदर डेयरी ने भी GST में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुँचाने की योजना की घोषणा की है, जिसके तहत दूध से लेकर आइसक्रीम और फ्रोजन खाद्य पदार्थों तक, हर चीज़ की कीमतें कम की गई हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
ब्रासोव में हुआ भारत-रोमानिया व्यापार मंच का आयोजन
फेस्टिव डिमांड और जीएसटी रेट कट का असरः डिपॉजिट ग्रोथ से आगे निकली 'बैंक क्रेडिट ग्रोथ'
सस्ता हुआ सोना-चांदी, 3000 रुपए से ज्यादा गिरे सिल्वर के दाम
Suzlon Energy Q2 Results : मुनाफा 6 गुना बढ़कर 1,279 करोड़ रूपये, रिकॉर्ड ऑर्डर बुक से मिली मजबूती
एसबीआई की आय में 20,160 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
सर्राफा बाजार में तेजी का रुख, सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
सर्राफा बाजार में चमकी चांदी, शादी के सीजन में बढ़ी मांग से आई तेजी
Indian Stock Market: सपाट शुरुआत के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप में हुई खरीदारी
अक्टूबर 2025 में गिफ्ट निफ्टी का नया कीर्तिमान: 106.22 अरब डॉलर के टर्नओवर के साथ रचा इतिहास
LPG Cylinder Price Cut: बिहार चुनाव से पहले सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, 1 नवंबर से लागू हुई नई दरें
01 नवंबर से जीएसटी, आधार कार्ड, एलपीजी समेत कई बड़े बदलाव लागू, जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
2030 तक 30 करोड़ टन क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता हासिल कर लेगा भारत : केंद्रीय मंत्री
सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 84,500 स्तर से ऊपर कर रहा कारोबार