नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन के मौके पर देश-विदेश के कई प्रमुख उद्योगपतियों और कारोबारियों ने बधाई दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का योगदान भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने में महत्वपूर्ण रहा है। मुकेश अंबानी ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी की अथक मेहनत और दूरदृष्टि की प्रशंसा की, जिसके चलते भारत की वैश्विक स्थिति मजबूत हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि जब स्वतंत्र भारत के 100 वर्ष पूरे हों, तब भी मोदी जी देश की सेवा में तत्पर रहें।
अंबानी ने पीएम मोदी के कार्यों को 'भारत के अमृत काल' से जोड़ते हुए कहा कि यह संयोग नहीं है कि मोदी जी का अमृत महोत्सव भारत के इस ऐतिहासिक समय में हो रहा है। उनका मानना है कि मोदी जी का नेतृत्व भारत को एक ऐसा मुकाम दिलाएगा, जहां हम न केवल क्षेत्रीय शक्ति बनेंगे, बल्कि वैश्विक दृष्टि से भी भारत का नाम ऊंचा होगा।
इसके अलावा, कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक उदय कोटक ने पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उनकी दूरदर्शिता और सटीक निर्णय क्षमता की तारीफ की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी हर बातचीत ने उन्हें सीखने और प्रेरणा देने का काम किया। कोटक ने प्रधानमंत्री मोदी की जिज्ञासा और विनम्रता को विशेष रूप से सराहा, जो उन्हें एक प्रभावशाली नेता बनाती है।
भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक सुनील भारती मित्तल ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रौद्योगिकी-प्रधान दृष्टिकोण की सराहना की, जिसमें उन्होंने समावेशी विकास के लिए प्रौद्योगिकी का सही उपयोग किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने प्रौद्योगिकी को न केवल विकास के एक उपकरण के रूप में देखा, बल्कि यह एक ऐसा माध्यम बना, जिससे देश के हर नागरिक को बेहतर जीवन जीने का अवसर मिला।
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने भी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा यह जानना चाहते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था कैसे चल रही है और किस तरह से निजी क्षेत्र को निवेश में और प्रोत्साहित किया जा सकता है। बिड़ला ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बेहद उत्सुक श्रोता हैं, और जब वे किसी से सवाल पूछते हैं, तो वह पूरी तरह से उस व्यक्ति की बात को सुनते हैं और उसे समझने की कोशिश करते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
LPG Cylinder Price Cut: बिहार चुनाव से पहले सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, 1 नवंबर से लागू हुई नई दरें
01 नवंबर से जीएसटी, आधार कार्ड, एलपीजी समेत कई बड़े बदलाव लागू, जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
2030 तक 30 करोड़ टन क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता हासिल कर लेगा भारत : केंद्रीय मंत्री
सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 84,500 स्तर से ऊपर कर रहा कारोबार
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
भारत के 45 दिनों के शादी सीजन में होगा 6.5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार : रिपोर्ट
तकनीकी खराबी से एमसीएक्स पर चार घंटे रुकी ट्रेडिंग, डीआर साइट से दोबारा शुरू हुआ कामकाज
अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद एमसीएक्स पर सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट
लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी की सुस्त रही शुरुआत
मैन्युफैक्चरिंग को नई दिशा देगा ‘फ्रंटियर टेक हब’ का रोडमैप
विदेश में रखा 64 टन सोना भारत ले आया आरबीआई, वैश्विक तनाव के बीच बड़ा कदम
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी
भारत का औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 4 प्रतिशत बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बना मुख्य आधार