तकनीकी खराबी से एमसीएक्स पर चार घंटे रुकी ट्रेडिंग, डीआर साइट से दोबारा शुरू हुआ कामकाज

खबर सार :-
एमसीएक्स की चार घंटे लंबी तकनीकी बाधा ने देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि अब ट्रेडिंग सामान्य हो चुकी है, लेकिन दो बार हुई ऐसी घटना से निवेशक सतर्क हैं। एक्सचेंज ने भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा न हो, इसके लिए जांच और सुधारात्मक कदमों की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

तकनीकी खराबी से एमसीएक्स पर चार घंटे रुकी ट्रेडिंग, डीआर साइट से दोबारा शुरू हुआ कामकाज
खबर विस्तार : -

मुंबई: भारत के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मंगलवार को एक बड़ी तकनीकी खराबी के कारण ट्रेडिंग चार घंटे से अधिक समय के लिए बाधित रही। सुबह 9:30 बजे निर्धारित समय पर ट्रेडिंग शुरू नहीं हो पाई क्योंकि सिस्टम में अचानक तकनीकी समस्या आ गई। यह एमसीएक्स के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ट्रेडिंग व्यवधान माना जा रहा है।

तकनीकी गड़बड़ी से ठप हुआ एक्सचेंज का सिस्टम

एक्सचेंज ने अपनी आधिकारिक फाइलिंग में बताया कि सिस्टम की खराबी का पता चलते ही तकनीकी टीम ने तुरंत जांच शुरू की। इसके बाद ट्रेडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर स्थानांतरित किया गया, जहां दोपहर 1:25 बजे के आसपास ट्रेडिंग फिर से शुरू हुई।

कामकाज सामान्य, जांच जारी

एमसीएक्स ने बयान जारी कर कहा कि अब सभी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। एक्सचेंज ने कहा कि हमने इस घटना की जांच प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दी है और जल्द ही कारणों का पता लगाने के बाद आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। जांच के नतीजे और उठाए गए कदमों की जानकारी बाजार सहभागियों को समय-समय पर दी जाएगी। कंपनी ने इस व्यवधान के लिए खेद व्यक्त करते हुए सभी ट्रेडर्स और निवेशकों को उनके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि बार-बार होने वाली ऐसी तकनीकी गड़बड़ियां ट्रेडिंग सिस्टम की मजबूती पर सवाल खड़े करती हैं।

शेयर बाजारों में मामूली गिरावट

एमसीएक्स की तकनीकी दिक्कतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 150.68 अंक या 0.18% घटकर 84,628.16 पर और निफ्टी 50 29.85 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 25,936.20 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 14 अंक की मामूली गिरावट के साथ 59,765.35 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 4 अंक की बढ़त के साथ 18,407.60 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एलएंडटी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, जोमैटो और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स रहे, जबकि ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, पावर ग्रिड, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

 

अन्य प्रमुख खबरें