LPG Price Hike: आम आदमी को तगड़ा झटका, घरेलू गैस सिलेंडर हुआ महंगा

Summary : LPG Price Hike: आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस और उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है

LPG Price Hike: आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस और उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को यह घोषणा की।

LPG Price Hike: LPG सिलेंडर  50 रुपये हुआ महंगा

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस वितरण कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस यानी LPG की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत मिलने वाला सिलेंडर भी महंगा हो गया है। उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर अब 550 रुपए हो गई है। जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है। नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे बढ़ने के साथ समीक्षा भी करेंगे। पुरी ने कहा कि हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। 

LPG Price Hike: जानें अपने शहर की कीमत

बता दें कि रसोई गैस की कीमत में इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी नई दिल्ली समेत देश भर में आम उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। इसी तरह उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी। इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अप्रैल को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 44.50 रुपये तक घटाए थे। दिल्ली में इसकी कीमत 41 रुपये से घटकर 1762 रुपये हो गईं। 

अन्य प्रमुख खबरें