LPG Price Hike: आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस और उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को यह घोषणा की।
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस वितरण कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस यानी LPG की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत मिलने वाला सिलेंडर भी महंगा हो गया है। उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर अब 550 रुपए हो गई है। जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है। नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे बढ़ने के साथ समीक्षा भी करेंगे। पुरी ने कहा कि हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा।
बता दें कि रसोई गैस की कीमत में इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी नई दिल्ली समेत देश भर में आम उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। इसी तरह उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी। इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अप्रैल को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 44.50 रुपये तक घटाए थे। दिल्ली में इसकी कीमत 41 रुपये से घटकर 1762 रुपये हो गईं।
अन्य प्रमुख खबरें
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई शेयर बाजारों में दिखी दमदार खरीदारी
ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1310 रुपये तक टूटा भाव
भारत–मालदीव के बीच तीन गुना बढ़ा भरोसा, व्यापारिक रिश्तों को मिली नई ऊँचाई
LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन महंगाई का तड़का, गैस सिलेंडर 111 रुपये हुआ महंगा
नए साल 2026 की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, निवेशकों को मिला भरोसा
भारतीय सेंसेक्स में 545 अंकों की बढ़ोत्तरी, आंकड़ा 85,220 अंकों के पार
वर्ष 2025 के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट पर मिला-जुला असर
साल के आखिरी दिन हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल स्टॉक्स में शानदार उछाल
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 22 हजार करोड़ का नुकसान
2026 में मजबूत रहेगा भारतीय शेयर बाजार, कंपनियों की आय में सुधार की उम्मीद : रिपोर्ट
शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट
चांदी की कीमतों में 12,000 रुपए का उछाल, सोना पहुंचा 1,36,403 रुपये
कुमार मंगलम बिड़ला के लिए आसान नहीं था पिता की कंपनी ज्वाइन करना, एक CA की संघर्ष और सफलता की कहानी
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 2.5 लाख रुपये के पार, सोना भी हुआ महंगा