मजबूत वैश्विक संकेतों से निफ्टी 25,900 के पार

खबर सार :-
सकारात्मक वैश्विक संकेतों, अमेरिका में घटती महंगाई और फेड की संभावित दर कटौती की उम्मीदों ने भारतीय शेयर बाजार को मजबूती दी है। निफ्टी का 25,900 के ऊपर रहना और सभी सेक्टरों में तेजी निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है। हालांकि, आने वाले सत्रों में वैश्विक घटनाक्रम और तकनीकी स्तरों पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा।

मजबूत वैश्विक संकेतों से निफ्टी 25,900 के पार
खबर विस्तार : -

Indian Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मजबूती के साथ शुरुआत की। अमेरिका से आए महंगाई के नरम आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की संभावित दर कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। इसका सीधा असर घरेलू बाजार पर दिखा, जहां प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर खुले।

सेंसेक्स और निफ्टी में दमदार शुरुआत

आज सुबह शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 434 अंकों यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,900 के ऊपर कारोबार करता नजर आया। वहीं, एनएसई निफ्टी 126.75 अंकों या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,942.30 के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया। निफ्टी का 25,900 के ऊपर टिकना बाजार की मजबूती का संकेत माना जा रहा है।

हरे निशान में सभी सेक्टोरल इंडेक्स

शुरुआती सत्र में निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप पर रहा। इसके बाद निफ्टी फार्मा में 1.10 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.57 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.42 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 0.27 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.18 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इससे संकेत मिलता है कि खरीदारी व्यापक स्तर पर देखी जा रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश

बाजार की व्यापक स्थिति भी सकारात्मक रही। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे साफ है कि निवेशकों का रुझान केवल बड़े शेयरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मझोले और छोटे शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।

टॉप गेनर और लूजर शेयर

निफ्टी50 में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (टीएमपीवी), मैक्स हेल्थकेयर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), इटरनल और इन्फोसिस टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे। दूसरी ओर, श्रीराम फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में दबाव देखा गया और ये नुकसान में कारोबार करते नजर आए।

वैश्विक मोर्चे पर क्या कहते हैं विशेषज्ञ

पीएल कैपिटल के हेड एडवाइजरी विक्रम कसाट के अनुसार, अमेरिका में महंगाई दर उम्मीद से कम रहने से निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। नवंबर में सीपीआई 2.7 प्रतिशत रही, जबकि अनुमान 3.1 प्रतिशत का था। कोर सीपीआई भी 2.6 प्रतिशत रही, जो अनुमान से कम है। इससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ी है। सीएमई फेडवॉच टूल के मुताबिक जनवरी में दर कटौती की संभावना अब 25 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

तकनीकी स्तर और पिछला सत्र

पिवट एनालिसिस के अनुसार, निफ्टी के लिए 25,750 का स्तर मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है, जबकि 25,885 के आसपास रेजिस्टेंस देखा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को बाजार लगभग सपाट बंद हुआ था। सेंसेक्स 77.84 अंक की गिरावट के साथ 84,481.81 और निफ्टी 3 अंक फिसलकर 25,815.55 पर बंद हुआ था।

 

अन्य प्रमुख खबरें