मुंबईः भारतीय शेयर बाजार बुधवार 23 अप्रैल को लगातार सातवें कार्यदिवस में हरे निशान में बंद हुआ। बाजार के ज्यादातर सूचकांकों में मजबूती देखी गई। सेंसेक्स 520.90 अंक बढ़कर 80,116.4 पर और निफ्टी 161.70 अंकों की तेजी के साथ 24,328.95 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तेजी का नेतृत्व आईटी से जुड़ी कंपननियों के शेयरों ने किया, जिसकी वजह से निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.34 प्रतिशत बढ़ गया। इसके अलावा, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और सर्विसेज इंडेक्स हरे निशान में थे। पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।
भारतीय शेयर बाजार में बीते सात कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी जारी है। इस दौरान निफ्टी 8.6 प्रतिशत या 1,930 अंक बढ़ चुका है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अच्छे दमदार नतीजे पेश करने के कारण एचसीएल टेक्नोलॉजीज में लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह सितंबर 2019 के बाद से कंपनी का सबसे अच्छा तिमाही प्रदर्शन माना जा रहा है। टेक महिंद्रा और इंफोसिस जैसी अन्य आईटी कंपनियों के शेयरों में भी क्रमशः 5 प्रतिशत और 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि टीसीएस का शेयर 2.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बंद हुआ है। बाजार में आईटी शेयरों के अलावा, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, सनफार्मा, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया और एलएंडटी टॉप गेनर्स में शामिल थे। हालांकि, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखी गई। कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक लाल निशान में बंद हुए हैं।
बाजार के जानकारों का कहना है कि मजबूत वैश्विक संकेत और कॉर्पोरेट आय में उछाल से निवेशकों का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। यह सकारात्मक रुझान मुख्य रूप से मजबूत कॉर्पोरेट आय और वॉल स्ट्रीट पर मजबूत रैली के कारण है। यही नहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल और चीन के साथ चल रही व्यापार वार्ता के बारे में सकारात्मक टिप्पणी दिए जाने के बाद अमेरिकी बाजार में भी तेजी का रुख देखा गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन चांदी की चमक फीकी, दो हजार रुपये तक घटी कीमत
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, मेटल स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली
प्लेटिनम आभूषणों पर सरकार सख्त, अप्रैल 2026 तक आयात पर लगाया प्रतिबंध
टैरिफ पर ट्रंप के नए फैसले से भारत से मसालों, चाय और काजू का निर्यात बढ़ेगा
चीनी पटाखों की तस्करी पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, पांच करोड़ के पटाखे जब्त
बाजार की मजबूत शुरुआत, हरे निशान में सेंसेक्स और निफ्टी
गुजरात में इंडियन ऑयल ने शुरू किया कच्चे तेल का उत्पादन
Tata Sierra Price: ट्रिपल स्क्रीन और धांसू डिजाइन...सामने आया 'टाटा सिएरा' का न्यू मॉडल, जानें कीमत
एफआईआई की बिकवाली 13,925 करोड़ रुपए के पार
दुनिया का छठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर बना भारत, आंकड़ा पहुंचा 64,000 के पार : डॉ. जितेंद्र सिंह
अमेरिकी टैरिफ के बाद भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा : मूडीज
कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला
सपाट कारोबार के साथ शेयर बाजार का अंत
रिसर्च को 'लग्जरी' नहीं, राष्ट्रीय जरूरत के रूप में देखेंः नारायण मूर्ति
एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन से एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा: पीएम मोदी