नई दिल्लीः लगातार दो सप्ताह तक प्राइमरी मार्केट में बड़ी संख्या में नए आईपीओ की लॉन्चिंग होने के बाद सोमवार 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे नए कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट की हलचल तुलनात्मक रूप से कम रहने वाली है। इस सप्ताह पांच नए आईपीओ लांच होने वाले हैं। इनमें से चार आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि एक आईपीओ एसएमई सेगमेंट का है। इसके अलावा सब्सक्रिप्शन के लिए पहले से ओपन हुए तीन आईपीओ में भी सोमवार तक और एक आईपीओ में मंगलवार बोली लगाई जा सकेगी। इस सप्ताह होने वाली लिस्टिंग की बात करें तो 24 कंपनियां लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में अपने कारोबार की शुरुआत करेंगी। इनमें से पांच कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं, जबकि 19 कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं।
इस सप्ताह के पहले दिन ही 6 अक्टूबर को नए आईपीओ के रूप में टाटा कैपिटल का 15,511.87 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें 8 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 310 रुपये से लेकर 326 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 46 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 13 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर होगी।
सप्ताह के दूसरे कारोबार वाले दिन 7 अक्टूबर को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 11,607.01 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें 9 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 1,080 रुपये से लेकर 1,140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 13 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर होगी। इसी दिन अनंतम हाईवेज ट्रस्ट का 400 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें भी 9 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 98 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति यूनिट का प्राइस बैंड तय किया गया है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद कंपनी के यूनिट 17 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
अक्टूबर में अगले सप्ताह में मंगलवार को ही मित्तल सेक्शंस का 52.91 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें भी 9 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 136 रुपये से लेकर 143 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 अक्टूबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। इसके बाद गुरुवार 9 अक्टूबर को रुबिकॉन रिसर्च का 1,377.50 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें 13 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 461 रुपये से लेकर 485 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 30 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर होगी।
इसके अलावा पिछले महीने 26 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले डीएसएम फ्रेश फूड्स के 59.06 करोड़ रुपये के आईपीओ में सोमवार 6 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी। इस आईपीओ के तहत अभी तक 0.94 गुना सब्सक्रिप्शन आ चुका है। इस आईपीओ में 95 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। आईपीओ क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 9 अक्टूबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।
इसी तरह 30 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले ग्रीनलीफ एनवायरोटेक के 21.90 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी सोमवार 6 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी। इस आईपीओ के तहत अभी तक 0.30 गुना सब्सक्रिप्शन आ चुका है। इस आईपीओ में 136 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। आईपीओ क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 9 अक्टूबर को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।
30 सितंबर को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले श्लोका डाइज के 63.50 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी सोमवार 6 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी। इस आईपीओ के तहत अभी तक सिर्फ 0.02 गुना सब्सक्रिप्शन आ सका है। इस आईपीओ में 95 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। आईपीओ क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 9 अक्टूबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।
इसके अतिरिक्त 3 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले वी वर्क इंडिया मैनेजमेंट के 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में मंगलवार 7 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी। इस आईपीओ के तहत अभी तक सिर्फ 0.04 गुना सब्सक्रिप्शन आ सका है। इस आईपीओ में 615 रुपये से लेकर 648 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 23 शेयर का है। आईपीओ क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 10 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर होगी।
अगले सप्ताह के दौरान कुल 24 कंपनियों लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत करेंगी। सप्ताह के पहले दिन 6 अक्टूबर को ही पेस डिजीटेक के शेयर बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होंगे। किसी दिन बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर भाविक एंटरप्राइजेज,अमीनजी रबर, एमपीके स्टील्स, रुक्मिणी देवी गर्ग एग्रो इंपैक्स और केवीएस कास्टिंग्स के शेयर अपने कारोबार की शुरुआत करेंगे। 6 अक्टूबर को ही एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर मानस पॉलिमर्स के शेयरों की लिस्टिंग होगी।
सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार यानी 7 अक्टूबर को फैबटेक टेक्नोलॉजीज और ग्लॉटिस लिमिटेड के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। इसी दिन बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर ढिल्लन फ्रेट कैरियर, ओम मेटालॉजिक और सोढानी कैपिटल के शेयर लिस्ट होंगे। वहीं सुबा होटल्स और विजयपीडी क्यूटिकल्स के शेयर इसी दिन एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के जरिए कारोबार की शुरुआत करेंगे।
अगले सप्ताह बुधवार 8 अक्टूबर को ओम फ्रेट फॉरवार्डर्स और एडवांस एग्रो लाइफ के शेयर बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी दिन एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर मुनीष फोर्ज और बीएजी कन्वर्जेंस के शेयरों की लिस्टिंग होगी। वहीं सन स्काई लॉजिस्टिक्स, इंफिनिटी इन्फोवे, वालप्लास्ट टेक्नोलॉजी, चिरहरित लिमिटेड और जेलिओ ई-मोबिलिटी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के जरिए कारोबार की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा 9 अक्टूबर को डीएसएम फ्रेश फूड्स के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
भारत वैश्विक अस्थिरता के बीच बना स्थिरता का स्तंभ: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
भारतीय शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार, मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी
RBI Repo Rate: नहीं कम होगी आपके लोन की EMI, आरबीआई ने नहीं घटाया रेपो रेट
LPG Price Hike: दिवाली से पहले बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
शिरीष चंद्र मुर्मू RBI के नए डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़ गये दाम
अब आतंकियों को ट्रेनिंग देगी पाकिस्तानी सेना ! जैश, हिजबुल और लश्कर पर होगा डायरेक्ट कंट्रोल
भारतीय शेयर बाजार: नई दिशा की ओर, RBI बैठक और वैश्विक घटनाओं पर टिकी चाल
अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों पर भारी दबाव
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, स्मॉल और मिडकैप में दिखा जोश
Analysis: दीपावली से दीपावली तक सोना-चांदी बना निवेशकों का सोना: एक साल में 43 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, दबाव में एशिया के बाजार
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव, निवेशकों की सतर्कता बढ़ी