मुंबईः भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव की स्थिति से गुजर रहा है। बाजार में शुक्रवार की सुबह से ही चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। इस कारण कारोबारी सत्र हरे निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 769.09 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी। बाजार 81,721.08 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 243.45 अंक बढ़कर 24,853.15 पर पहुंचने के बाद बंद हुआ है। बाजार में पूरे दिन जमकर खरीदारी हुई। यहां लार्जकैप के साथ कारोबारियों ने मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी की। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,687.75 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.80 प्रतिशत बढ़कर 17,643.35 पर पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को तेजी के साथ हुई थी। आज सुबह करीब 9.29 बजे, सेंसेक्स 281.75 अंक बढ़कर 81,233.74 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 109.75 अंक की तेजी के साथ 24,719.45 पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई शुद्ध विक्रेताओं में शामिल थे, क्योंकि उन्होंने 22 मई को 5,045.36 करोड़ रुपए की इक्विटी सेल कर दी थी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने 3,715.00 करोड़ रुपए की इक्विटी पर्चेज की थी।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक शुक्रवार को कारोबारियों के हिसाब से काफी अच्छी रही। यहां सेक्टोरल आधार पर ऑटो, मीडिया, एनर्जी, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और इन्फ्रा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आज के बाजार में तेजी की वजह मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था को माना जा रहा है, जिसके कारण निवेशकों का सेंटीमेंट सकारात्मक बना हुआ है। इस संबंध में जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, रिसर्च हेड, विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका और भारत में ट्रेड को लेकर बातचीत और मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था से निवेशकों का रुझान सकारात्मक है। सेंसेक्स पैक में इटरनल (जोमैटो), कोटक महिंद्रा, एलएंडटी, एचयूएच, बजाज फाइनेंस, टाइटन, पावर ग्रिड, आईटीसी, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स गेनर्स की लिस्ट में शामिल थे। बीएसई बेंचमार्क में सनफार्मा ही लाल निशान में बंद हुआ।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे के मुताबिक निफ्टी 21 दिनों के ईएमए से सपोर्ट लेने के बाद फिर से ऊपर निकल गया है। अब निफ्टी 24,700 से 25,000 के कंसोलिडेशन के जोन में है। इस लेबल से अगर बाजार में ब्रेकआउट होती भी है, तो 25,250 से 25,350 तक का सेंसेक्स जोन हो सकता है। यह भी द्यान रहे कि अगर 24,700 के लेबल पर सेंसेक्स टूटा, तो गिरावट बढ़ने की आशंका है।
अन्य प्रमुख खबरें
RBI Repo Rate: नहीं कम होगी आपके लोन की EMI, आरबीआई ने नहीं घटाया रेपो रेट
LPG Price Hike: दिवाली से पहले बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
शिरीष चंद्र मुर्मू RBI के नए डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़ गये दाम
अब आतंकियों को ट्रेनिंग देगी पाकिस्तानी सेना ! जैश, हिजबुल और लश्कर पर होगा डायरेक्ट कंट्रोल
भारतीय शेयर बाजार: नई दिशा की ओर, RBI बैठक और वैश्विक घटनाओं पर टिकी चाल
अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों पर भारी दबाव
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, स्मॉल और मिडकैप में दिखा जोश
Analysis: दीपावली से दीपावली तक सोना-चांदी बना निवेशकों का सोना: एक साल में 43 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, दबाव में एशिया के बाजार
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव, निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
जीएसटी सुधार से देश में कारोबार करना होगा आसान, जीडीपी 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ेगी : अश्विनी वैष्णव
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार