मुंबईः भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव की स्थिति से गुजर रहा है। बाजार में शुक्रवार की सुबह से ही चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। इस कारण कारोबारी सत्र हरे निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 769.09 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी। बाजार 81,721.08 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 243.45 अंक बढ़कर 24,853.15 पर पहुंचने के बाद बंद हुआ है। बाजार में पूरे दिन जमकर खरीदारी हुई। यहां लार्जकैप के साथ कारोबारियों ने मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी की। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,687.75 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.80 प्रतिशत बढ़कर 17,643.35 पर पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को तेजी के साथ हुई थी। आज सुबह करीब 9.29 बजे, सेंसेक्स 281.75 अंक बढ़कर 81,233.74 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 109.75 अंक की तेजी के साथ 24,719.45 पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई शुद्ध विक्रेताओं में शामिल थे, क्योंकि उन्होंने 22 मई को 5,045.36 करोड़ रुपए की इक्विटी सेल कर दी थी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने 3,715.00 करोड़ रुपए की इक्विटी पर्चेज की थी।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक शुक्रवार को कारोबारियों के हिसाब से काफी अच्छी रही। यहां सेक्टोरल आधार पर ऑटो, मीडिया, एनर्जी, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और इन्फ्रा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आज के बाजार में तेजी की वजह मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था को माना जा रहा है, जिसके कारण निवेशकों का सेंटीमेंट सकारात्मक बना हुआ है। इस संबंध में जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, रिसर्च हेड, विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका और भारत में ट्रेड को लेकर बातचीत और मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था से निवेशकों का रुझान सकारात्मक है। सेंसेक्स पैक में इटरनल (जोमैटो), कोटक महिंद्रा, एलएंडटी, एचयूएच, बजाज फाइनेंस, टाइटन, पावर ग्रिड, आईटीसी, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स गेनर्स की लिस्ट में शामिल थे। बीएसई बेंचमार्क में सनफार्मा ही लाल निशान में बंद हुआ।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे के मुताबिक निफ्टी 21 दिनों के ईएमए से सपोर्ट लेने के बाद फिर से ऊपर निकल गया है। अब निफ्टी 24,700 से 25,000 के कंसोलिडेशन के जोन में है। इस लेबल से अगर बाजार में ब्रेकआउट होती भी है, तो 25,250 से 25,350 तक का सेंसेक्स जोन हो सकता है। यह भी द्यान रहे कि अगर 24,700 के लेबल पर सेंसेक्स टूटा, तो गिरावट बढ़ने की आशंका है।
अन्य प्रमुख खबरें
Trump Warning to Tim Cook: अमेरिका में आईफोन नहीं बनाने पर लगेगा 25 प्रतिशत टैक्सः डोनाल्ड ट्रंप
IPO Draft Paper: आईपीओ से धन जुटाने को 90 कंपनियों ने जमा कराए ड्राफ्ट पेपर
IndusInd Bank Scam: इंडसइंड बैंक में नियमों के उल्लंघन की जांच कर रहा सेबीः तुहिन कांत
Bullion Maket Swing: सर्राफा बाजार में तेजी, सोने-चांदी की कीमत बढ़ी
Corporate Investment Increased: 2025 में कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट का आंकड़ा 28 लाख करोड़ रुपए के पार
Indian Economy Growth: भारत की आर्थिक प्रगति में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर का अहम योगदान
RBI Apreciate: कमजोर वैश्विक वृद्धि के बावजूद मजबूत स्थिति में भारतीय अर्थव्यवस्था: आरबीआई
SEBI ALERT: सोशल मीडिया में बढ़ते फ्रॉड को लेकर अलर्ट रहें निवेशकः सेबी
GeM Portal Importance: देश को आत्मनिर्भर बनाने में जेम पोर्टल का अहम योगदान
EV Charging Station: देश में स्थापित होंगे 72,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन, मिले 2,000 करोड़
Indian Stock Market Jumped: भारतीय शेयर बाजार में 410 अंकों का उछाल
MOODY'S REPORT: भारत की अर्थव्यवस्था बाहरी झटकों को झेल पाने में सक्षम: मूडीज
Share Market Crash: शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 872 अंक फिसला