नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद लिवाली के सहारे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी आई। इसके बाद बिकवाली का दबाव बना, जिससे शेयर बाजार में भी गिरावट आई। आज सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स में 0.02 फीसदी और निफ्टी में 0.03 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। यही स्थिति ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी बाजार की भी है। यहां अमेरिकी बायदा बाजार डॉउ जोन्स फ्यूचर्स में भी गिरावट देखी गई है। डाउ जोंस फ्यूचर्स आज 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 44,719.25 अंक पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
भारतीय शेयर बाजार के बड़े शेयरों में कई कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन कुछ कंपनियों के शेयर लगातार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, श्रीराम फाइनेंस और विप्रो के शेयर 2.93 फीसदी से लेकर 0.69 फीसदी तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं टेक महिंद्रा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ट्रेंट लिमिटेड, टाटा स्टील और नेस्ले के शेयरों में 7.16 फीसदी से लेकर 0.52 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इस समय तक शेयर बाजार में 2,416 शेयरों में सक्रिय कारोबार हो रहा था। इनमें से 1,563 शेयर लाभ कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 853 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह, सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सहारे हरे निशान में रहे। वहीं, 18 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आए।
बीएसई सेंसेक्स आज 67.34 अंकों की मजबूती के साथ 83,306.81 अंकों के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही यह सूचकांक उछलकर 83,441.95 अंकों के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव रहा, जिससे इस सूचकांक की चाल में गिरावट आई। बाजार में लगातार खरीद-फरोख्त के बीच सुबह 10 बजे तक के कारोबार के बाद सेंसेक्स 14.78 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 83,224.69 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की तरह एनएसई का निफ्टी भी आज 23.55 अंक उछलकर 25,428.85 अंकों के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
बाजार खुलते ही लिवाली के सहारे यह सूचकांक 25,458.65 अंकों तक उछला, लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू होने से इसकी चाल में गिरावट आई। बाजार में लगातार खरीद-फरोख्त के बीच सुबह 10 बजे तक के कारोबार के बाद निफ्टी 6.45 अंकों की सांकेतिक गिरावट के साथ 25,398.85 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को सेंसेक्स 170.22 अंकों की कमजोरी के साथ 83,239.47 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 48.10 अंक की गिरावट के साथ 25,405.30 अंक पर बंद हुआ।
अन्य प्रमुख खबरें
Anil Ambani: अनिल अंबानी के घर पर CBI की रेड, 17,000 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी केस में एक्शन
Global Market Update: ग्लोबल संकेतों में उतार-चढ़ाव, एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख
Bullion Market Update: सर्राफा बाजार में फिर दिखी तेजी, सोना और चांदी की कीमतों में उछाल
'मेड इन इंडिया' प्रोडक्ट्स पर बढ़ा भरोसा, उपभोक्ताओं में दिखा देसी ब्रांड्स का क्रेज
Bullion Market News Update: सर्राफा बाजार में तेजी की वापसी, सोना 600 रुपये और चांदी 900 रुपये महंगी
Global Market: ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत, एशिया में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
Stock Market news Update: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 25,000 के पार कायम
SBI Research Report: जीएसटी 2.0 से उपभोग में बढ़ोतरी, राजस्व में लाभ और महंगाई पर काबू की उम्मीद
Bullion Market News Update: सोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सर्राफा बाजार में मचा हलचल
Global Market News Update: ग्लोबल दबाव से हिला बाजार, एशियाई बाजारों में बिकवाली हावी