नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद लिवाली के सहारे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी आई। इसके बाद बिकवाली का दबाव बना, जिससे शेयर बाजार में भी गिरावट आई। आज सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स में 0.02 फीसदी और निफ्टी में 0.03 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। यही स्थिति ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी बाजार की भी है। यहां अमेरिकी बायदा बाजार डॉउ जोन्स फ्यूचर्स में भी गिरावट देखी गई है। डाउ जोंस फ्यूचर्स आज 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 44,719.25 अंक पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
भारतीय शेयर बाजार के बड़े शेयरों में कई कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन कुछ कंपनियों के शेयर लगातार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, श्रीराम फाइनेंस और विप्रो के शेयर 2.93 फीसदी से लेकर 0.69 फीसदी तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं टेक महिंद्रा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ट्रेंट लिमिटेड, टाटा स्टील और नेस्ले के शेयरों में 7.16 फीसदी से लेकर 0.52 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इस समय तक शेयर बाजार में 2,416 शेयरों में सक्रिय कारोबार हो रहा था। इनमें से 1,563 शेयर लाभ कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 853 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह, सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सहारे हरे निशान में रहे। वहीं, 18 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आए।
बीएसई सेंसेक्स आज 67.34 अंकों की मजबूती के साथ 83,306.81 अंकों के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही यह सूचकांक उछलकर 83,441.95 अंकों के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव रहा, जिससे इस सूचकांक की चाल में गिरावट आई। बाजार में लगातार खरीद-फरोख्त के बीच सुबह 10 बजे तक के कारोबार के बाद सेंसेक्स 14.78 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 83,224.69 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की तरह एनएसई का निफ्टी भी आज 23.55 अंक उछलकर 25,428.85 अंकों के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
बाजार खुलते ही लिवाली के सहारे यह सूचकांक 25,458.65 अंकों तक उछला, लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू होने से इसकी चाल में गिरावट आई। बाजार में लगातार खरीद-फरोख्त के बीच सुबह 10 बजे तक के कारोबार के बाद निफ्टी 6.45 अंकों की सांकेतिक गिरावट के साथ 25,398.85 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को सेंसेक्स 170.22 अंकों की कमजोरी के साथ 83,239.47 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 48.10 अंक की गिरावट के साथ 25,405.30 अंक पर बंद हुआ।
अन्य प्रमुख खबरें
झारखंड में ईडी का बड़ा एक्शनः 40 से अधिक कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट
स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को 16,000 एमएसएमई बना रहे सशक्त, रक्षा आत्मनिर्भरता के नए युग की ओर भारत
भारत का मानव-निर्मित फाइबर और टेक्निकल टेक्सटाइल निर्यात तेजी से बढ़ा
भारतीय कंपनियों के लिए2028 तक एआई और क्लाइमेट चेंज होंगे बड़ा बिजनेस जोखिम
सर्राफा बाजार में 1,220 रुपये तक महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत 3,100 रुपये तक बढ़ी
वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत
दिसंबर में रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है आरबीआई
स्टॉक मार्केट में टेनेको क्लीन एयर की दमदार एंट्री, निवेशकों को जोरदार मुनाफा
चांदी के दाम में लगातार गिरावट, तीसरे दिन भी जारी रहा डाउनट्रेंड
भारत की स्पेस इकोनॉमी 10 वर्षों में 45 अरब डॉलर की होगी : डॉ. जितेंद्र सिंह
भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, आईटी स्टॉक्स में खरीदारी
सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन चांदी की चमक फीकी, दो हजार रुपये तक घटी कीमत
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, मेटल स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली