Stock Market News: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 248 अंकों या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,469 पर और निफ्टी 78 अंक या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,570 पर कारोबार कर रहा था। बाजार की यह तेजी मुख्य रूप से मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में मजबूत खरीदारी के चलते देखने को मिली।
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के शुरुआती घंटों में निफ्टी के अधिकांश सेक्टर सूचकांक हरे निशान में थे। निफ्टी मेटल 0.81 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा 0.79 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.69 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 0.57 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 0.45 प्रतिशत और निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बाजार में मेटल और फार्मा शेयरों में निवेशकों की रुचि बढ़ने से समग्र धारणा सकारात्मक बनी हुई थी।
सेंसेक्स में बीईएल, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, इन्फोसिस, टाइटन, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, आईटीसी, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा और टीसीएस प्रमुख गेनर्स में शामिल थे। वहीं, ट्रेंट, पावर ग्रिड, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, जोमैटो (इटरनल), टाटा स्टील, एसबीआई, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे स्टॉक्स में हल्की गिरावट दर्ज की गई।
केवल लार्जकैप ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी का रुख देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 211 अंक (0.35%) की बढ़त के साथ 60,054 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 80 अंक (0.45%) की तेजी के साथ 18,156 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह संकेत देता है कि बाजार में व्यापक स्तर पर खरीदारी जारी है।
चॉइस ब्रोकिंग के अनुसार, निफ्टी इंडेक्स फिलहाल 25,500 के स्तर से ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसमें हल्का दबाव देखने को मिल सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि फिलहाल बाजार साइडवेज कंसोलिडेशन के दौर में है। तकनीकी रूप से निफ्टी के लिए सपोर्ट 25,400 और 25,300 पर है, जबकि रेजिस्टेंस 25,600 और 25,700 पर देखा जा रहा है। अगर इंडेक्स 25,800 के ऊपर ब्रेकआउट करता है तो यह 26,000–26,200 की नई रेंज में जा सकता है।
लगातार छह सत्रों की बिकवाली के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 7 नवंबर को फिर से खरीदार बने। उन्होंने 4,581 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने अपनी खरीदारी का सिलसिला 11वें सत्र तक जारी रखा और 6,674 करोड़ रुपये का निवेश किया। इससे बाजार में स्थिरता और सकारात्मकता दोनों बनी रही।
अन्य प्रमुख खबरें
भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी, बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर में जोरदार तेजी की उम्मीद
फेड की ब्याज दर कटौती की आहट और वैश्विक तनाव से चमका सोना-चांदी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर कीमतें
भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, पीएसई और मेटल शेयरों में दिखी मजबूती
पैन को आधार से 31 दिसंबर से पहले जोड़े, नहीं तो हो सकता है निष्क्रिय
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव से सोने-चांदी में रिकॉर्ड तेजी, सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी
एमएसएमई ग्रोथ के असली हीरो बने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकः पीयूष गोयल
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतः आरबीआई गवर्नर
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, आईटी और रियल्टी सेक्टर में बड़ी गिरावट
सुरक्षित निवेश की मांग से सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी भी चमकी
20 मिलियन डॉलर निवेश के साथ भारत-न्यूजीलैंड एफटीए लागू, खुलेंगे नए कारोबारी रास्ते
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला, आईटी और मेटल शेयरों की मजबूती से बढ़ी तेजी
एलन मस्क की संपत्ति में ऐतिहासिक उछाल, नेटवर्थ 750 बिलिय़न डॉलर के करीब
ट्रंप ने दवाओं की कीमतों में बड़ी कटौती का किया ऐलान, भारतीय फार्मा सेक्टर पर भी पड़ेगा असर
आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर लगाया 61.95 लाख रुपये का जुर्माना
मजबूत वैश्विक संकेतों से निफ्टी 25,900 के पार