Indian Stock Market: भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार के कारोबारी सत्र में हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की है। आज सुबह 9:24 बजे सेंसेक्स 116 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,349 पर और निफ्टी 34 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,851 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 74 अंक बढ़कर 60,977 पर नजर आया, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 39 अंक चढ़कर 18,290 पर पहुंच गया।
सेक्टोरल मोर्चे पर मेटल, रियल्टी, मीडिया, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज, इन्फ्रा, कमोडिटीज और कंजम्प्शन इंडेक्स में तेजी रही। वहीं, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान में रहे। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि मेटल शेयरों में हालिया वैश्विक मांग बढ़ने से निवेशकों का रुझान सकारात्मक है।
सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा शीर्ष गेनर्स रहे। वहीं, इन्फोसिस, जोमैटो (इटरनल), कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी में गिरावट देखने को मिली।
एशियाई बाजारों में भी मिश्रित कारोबार देखने को मिला। टोक्यो, शंघाई, बैंकॉक और जकार्ता हरे निशान में रहे जबकि हांगकांग और सोल लाल निशान में बंद हुए। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी मिश्रित रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय बाजार में निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार को नए ऑल-टाइम हाई तक पहुंचने के लिए और कारकों की आवश्यकता होगी। बिहार चुनाव में एनडीए की जीत की संभावना बाजार पहले ही फैक्टर-इन कर चुका है। अब निवेशकों की नजर अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर टिकी हुई है, जो आगे के रुझान को प्रभावित कर सकती है।
संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों पर नजर डालें तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 12 नवंबर को लगातार तीसरे दिन बिकवाली की और 1,750 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,100 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के शेयर खरीदे, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला। कच्चे तेल की कीमतें फिलहाल सीमित दायरे में हैं-ब्रेंट क्रूड 62.67 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 58.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन से एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा: पीएम मोदी
Stock Market: बिहार Exit Poll में NDA की 'प्रचंड जीत' से शेयर बाजार हुआ गुलजार
यूबीएस रिपोर्टः 2026 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर मार्केट बन जाएगा भारत
भारत पर लगाए गए आयात शुल्कों में जल्द होगी कटौती: ट्रंप
इक्विटी और डेट फंड्स में जोरदार निवेश, एयूएम में 5.63 प्रतिशत की वृद्धि
मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली
भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, मेटल और फार्मा सेक्टर ने दिखाई मजबूती
सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सोने और चांदी में उछाल, कीमतें 2 प्रतिशत तक बढ़ीं
अक्टूबर में खुले 30 लाख से ज्यादा डीमैट खाते, निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी से 10 महीने का बना रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर फैली भ्रामक खबर, आरबीआई ने 35 टन सोना बेचने की खबरों को बताया फर्जी
सस्ते में सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, कीमतों में आई गिरावट
Gold Price: RBI ने आखिर क्यों बेच डाला 35 टन सोना ! रिजर्व बैंक ने बताई सच्चई
देश की अर्थव्यवस्था के हित में आरबीआई की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी जरूरी : गवर्नर संजय मल्होत्रा
एफपीआई ने अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजारों में की वापसी, फ्रांस सबसे आगे