भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला, आईटी और मेटल शेयरों की मजबूती से बढ़ी तेजी

खबर सार :-
भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक माहौल में की है। आईटी और मेटल शेयरों में आई मजबूती, रुपये में सुधार और एफआईआई की खरीदारी ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। हालांकि ऊंचे मूल्यांकन के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, लेकिन फिलहाल रुझान तेजी की ओर दिखाई दे रहा है।

भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला, आईटी और मेटल शेयरों की मजबूती से बढ़ी तेजी
खबर विस्तार : -

Stock Market News: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में आईटी और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार हरे निशान में बना रहा। निवेशकों का रुझान सकारात्मक दिखा और लगभग सभी प्रमुख सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार शुरुआत

कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 350 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 85,145.90 पर खुला। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 410 अंकों यानी 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,338 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी भी 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ 26,115 के आसपास ट्रेड करता नजर आया। निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे, जो बाजार की व्यापक मजबूती को दर्शाता है।

आईटी और मेटल शेयरों का जलवा

आज के कारोबार में आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों ने बाजार को खास सहारा दिया। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और बीईएल जैसे आईटी शेयरों में एक से तीन प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। वहीं टाटा स्टील जैसे मेटल शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा और मारुति सुजुकी के शेयरों में भी मजबूती दर्ज की गई।

बाजार में कुछ शेयरों में दिखी कमजोरी

हालांकि बाजार में तेजी का माहौल रहा, लेकिन कुछ चुनिंदा शेयरों में दबाव भी देखने को मिला। अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद कुल मिलाकर बाजार का रुख सकारात्मक बना रहा।

सेक्टरवार प्रदर्शन

भारतीय शेयर बाजार में सेक्टर के लिहाज से देखें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। निफ्टी बैंक और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। व्यापक बाजार की बात करें तो निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.53 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया, जो निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दिखाता है।

रुपये में मजबूती और एफआईआई का रुझान

भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे मजबूत होकर 89.45 के स्तर पर पहुंच गया। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार के अनुसार, रुपये में मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की खरीदारी बाजार को सपोर्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि घरेलू आर्थिक स्थिति मजबूत है और कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद बाजार की तेजी को सहारा दे सकती है, हालांकि ऊंचे मूल्यांकन तेजी की रफ्तार पर कुछ हद तक लगाम लगा सकते हैं।

अन्य प्रमुख खबरें