मुंबईः भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। सुबह 9:24 पर सेंसेक्स 195 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,981 और निफ्टी 48 अंक या 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,116 पर था। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी का नेतृत्व ऑटो शेयर कर रहे थे। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.74 प्रतिशत ऊपर था। इसके अलावा निफ्टी फार्मा, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मीडिया, निफ्टी एनर्जी, निफ्टी इन्फ्रा, निफ्टी कमोडिटी और निफ्टी पीएसई हरे निशान में थे।
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को निफ्टी आईटी, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी एफएमसीजी लाल निशान में थे। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 92 अंक या 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,578 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 115 अंक या 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,242 पर था।
सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट,टाटा स्टील, बीईएल, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, आईटीसी और टीसीएस टॉप गेनर्स थे। एशियन पेंट्स, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और एचयूएल टॉप लूजर्स थे।
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड में तकनीकी और डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे ने कहा कि बाजार एक सीमित दायरे में है, जो दिखाता है कि अमेरिकी फेड की बैठक से पहले निवेशक सर्तक बने हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि तकनीकी दृष्टि से अगर निफ्टी 25,160 के ऊपर टिक जाता है, तो यह 25,250 और फिर 25,500 के ऊपर जा सकता है। वहीं, सपोर्ट लेवल 25,000 और 24,900 पर है। वैश्विक बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक और सोल हरे निशान में थे, जबकि शंघाई और जकार्ता दबाव में थे। संस्थागत प्रवाह के मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 15 सितंबर को 1,268.6 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) ने इस दौरान 1,933.3 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
अन्य प्रमुख खबरें
SBI ने घटाईं ब्याज दरें, EMI होगी कम...लोन भी होगा सस्ता, जानें कब से मिलेगा फायदा
Share Market: गिरावट के बाद शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक ! इन कारणों से सेंसेक्स 481 अंक उछला
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोना भी हुआ महंगा, जानें आज की कीमतें
Modi vs Manmohan: मोदी सरकार में दोगुनी रफ्तार से गिरा रुपया, कुछ सकारात्मक पहलू भी आए सामने
Meesho Share Price: लिस्ट होते ही मीशो के शेयरों ने मचाया धमाल, निवेशक हुए मालामाल
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी
भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.9 से बढ़कर हुआ 7.4 प्रतिशतः फिच
भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, एफएमसीजी स्टॉक्स पर भारी दबाव
पान मसाला के हर पैक पर अब जरूरी होगा एमआरपी लिखना, सरकार ने जारी किए नए नियम
कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, चार वर्षों में 115 प्रतिशत से अधिक का इजाफा
एमपीसी बैठक की शुरुआत, बाजार की नजरें नीतिगत दरों पर टिकीं
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट: निफ्टी 26,000 अंकों के नीचे
तमिलनाडु के पांच और उत्पादों को मिला जीआई टैग
Global Market: अमेरिका से मिले कमजोर संकेतों का असर, शेयर मार्केट में पांच दिन की तेजी पर लगा ब्रेक