नई दिल्ली: भारत में व्यापारियों को डिजिटल भुगतान जून महीने में 19 प्रतिशत बढ़कर 9.1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की तुलना में एक महत्वपूर्ण वृद्धि दर्शाता है। यह जानकारी इक्विरस सिक्योरिटीज द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई (UPI) व्यक्ति-से-व्यापारी (पी2एम) भुगतान में सबसे अधिक योगदान रहा है, जो सालाना 22 प्रतिशत बढ़कर 6.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, क्रेडिट कार्ड से खर्च 15 प्रतिशत बढ़कर 1.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, डेबिट कार्ड से होने वाला खर्च 14 प्रतिशत घटकर 35,300 करोड़ रुपये पर आ गया। जून में यूपीआई-पी2एम की बाजार हिस्सेदारी 74.5 प्रतिशत रही, जबकि क्रेडिट कार्ड की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत थी। खास बात यह है कि यूपीआई-पी2एम लेनदेन में लगभग दो-तिहाई लेनदेन 2,000 रुपये से अधिक के थे। यह दर्शाता है कि भारतीय उपभोक्ता छोटे से लेकर बड़े भुगतान के लिए डिजिटल माध्यमों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जून के महीने में सक्रिय क्रेडिट कार्डों की संख्या 11.12 करोड़ के आसपास स्थिर रही। एचडीएफसी बैंक ने 2.13 लाख नए कार्ड जोड़कर इस क्षेत्र में सबसे बड़ी हिस्सेदारी बनाई। इसके बाद, यस बैंक, फेडरल बैंक, एसबीआई कार्ड, और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भी महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया। वहीं, ई-कॉमर्स ने जून में क्रेडिट कार्ड खर्च में 63.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाए रखी। प्रति कार्ड औसत ई-कॉमर्स खर्च 10,400 रुपये था, जबकि फिजिकल पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) टर्मिनलों पर यह खर्च 6,100 रुपये था। इस रिपोर्ट को पुख्ता करते हुए, सरकार ने भी हाल ही में सूचित किया था कि पिछले छह वित्तीय वर्षों में 65,000 करोड़ रुपये से अधिक के डिजिटल लेन-देन हुए हैं, जिनकी कुल वैल्यू 12,000 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रही है।
भारत सरकार अब टियर-2 और टियर-3 शहरों में डिजिटल भुगतान के विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि सरकार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), एनपीसीआई, फिनटेक कंपनियां, और बैंकों के साथ मिलकर डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम कर रही है। इस दिशा में 2021 में आरबीआई द्वारा पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) की स्थापना की गई थी, जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्य और जम्मू-कश्मीर जैसे क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान की स्वीकार्यता को बढ़ाना है।
अन्य प्रमुख खबरें
GST Reforms: जीएसटी सुधारों से एमएसएमई में ग्रोथ और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
GST Reforms: जीएसटी रेट्स में कटौती ऐतिहासिक सुधार और ऑटो उद्योग के लिए एक बड़ी राहत : पीयूष गोयल
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार में मामूली बढ़त, वैश्विक संकेतों से उत्साहित
Stock Market News Updates: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन मजबूती, निवेशकों को 78 हजार करोड़ का लाभ
Bullion Market Updates: सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में मामूली तेजी, चांदी की घटी चमक
Stock Market News: मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी
Gold Prices on Highest: सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 22 कैरेट ने पार किया 1 लाख का आंकड़ा
Global Market Updates: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
जीएसटी दरों में कटौती कृषि और डेयरी क्षेत्रों के लिए एक बूस्टर शॉट, किसानों को होगा लाभ
नई जीएसटी दरों में निर्बाध बदलाव के लिए व्यवसायों का सहयोग जरूरी: सीबीआईसी
Indian Stock Market news updates: हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, आईटी शेयरों में उछाल
Stock Market Updates: शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल