नई दिल्ली: भारत में व्यापारियों को डिजिटल भुगतान जून महीने में 19 प्रतिशत बढ़कर 9.1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की तुलना में एक महत्वपूर्ण वृद्धि दर्शाता है। यह जानकारी इक्विरस सिक्योरिटीज द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई (UPI) व्यक्ति-से-व्यापारी (पी2एम) भुगतान में सबसे अधिक योगदान रहा है, जो सालाना 22 प्रतिशत बढ़कर 6.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, क्रेडिट कार्ड से खर्च 15 प्रतिशत बढ़कर 1.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, डेबिट कार्ड से होने वाला खर्च 14 प्रतिशत घटकर 35,300 करोड़ रुपये पर आ गया। जून में यूपीआई-पी2एम की बाजार हिस्सेदारी 74.5 प्रतिशत रही, जबकि क्रेडिट कार्ड की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत थी। खास बात यह है कि यूपीआई-पी2एम लेनदेन में लगभग दो-तिहाई लेनदेन 2,000 रुपये से अधिक के थे। यह दर्शाता है कि भारतीय उपभोक्ता छोटे से लेकर बड़े भुगतान के लिए डिजिटल माध्यमों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जून के महीने में सक्रिय क्रेडिट कार्डों की संख्या 11.12 करोड़ के आसपास स्थिर रही। एचडीएफसी बैंक ने 2.13 लाख नए कार्ड जोड़कर इस क्षेत्र में सबसे बड़ी हिस्सेदारी बनाई। इसके बाद, यस बैंक, फेडरल बैंक, एसबीआई कार्ड, और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भी महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया। वहीं, ई-कॉमर्स ने जून में क्रेडिट कार्ड खर्च में 63.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाए रखी। प्रति कार्ड औसत ई-कॉमर्स खर्च 10,400 रुपये था, जबकि फिजिकल पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) टर्मिनलों पर यह खर्च 6,100 रुपये था। इस रिपोर्ट को पुख्ता करते हुए, सरकार ने भी हाल ही में सूचित किया था कि पिछले छह वित्तीय वर्षों में 65,000 करोड़ रुपये से अधिक के डिजिटल लेन-देन हुए हैं, जिनकी कुल वैल्यू 12,000 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रही है।
भारत सरकार अब टियर-2 और टियर-3 शहरों में डिजिटल भुगतान के विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि सरकार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), एनपीसीआई, फिनटेक कंपनियां, और बैंकों के साथ मिलकर डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम कर रही है। इस दिशा में 2021 में आरबीआई द्वारा पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) की स्थापना की गई थी, जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्य और जम्मू-कश्मीर जैसे क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान की स्वीकार्यता को बढ़ाना है।
अन्य प्रमुख खबरें
भारत के 45 दिनों के शादी सीजन में होगा 6.5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार : रिपोर्ट
तकनीकी खराबी से एमसीएक्स पर चार घंटे रुकी ट्रेडिंग, डीआर साइट से दोबारा शुरू हुआ कामकाज
अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद एमसीएक्स पर सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट
लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी की सुस्त रही शुरुआत
मैन्युफैक्चरिंग को नई दिशा देगा ‘फ्रंटियर टेक हब’ का रोडमैप
विदेश में रखा 64 टन सोना भारत ले आया आरबीआई, वैश्विक तनाव के बीच बड़ा कदम
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी
भारत का औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 4 प्रतिशत बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बना मुख्य आधार
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी ! जानें कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
सोने की कीमत में भारी गिरावट, चांदी स्थिर, सर्राफा बाजार में सुस्ती का माहौल
छठ पर 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार, 'स्वदेशी छठ' कैंपेन से लोकल प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, पीएसयू बैंक शेयरों में तेजी