Gold rate spring Silver down: 98,640 रुपये पहुंचा सोने का भाव, चांदी में मामूली गिरावट

खबर सार : -
सर्राफा बाजार में करीब एक सप्ताह के बाद मंगलवार को सोने की कीमतों में उछाल आया है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 98640 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि कीमत में आंशिक गिरावट आने के बाद चांदी 96,900 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कारोबार कर रही है।

खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार का दिन कारोबारियों के लिए काफी बेहतर रहा। सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला, जिसकी वजह से सोना  2500 रुपये से 2730 रुपये तक महंगा हो गया। बाजार में 24 कैरेट सोना 98640 रुपये से लेकर 98610 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट में कारोबार करता नजर आया। हालांकि, चांदी की कीमतों में आंशिक गिरावट आने के बाद ये चमकीली धातु दिल्ली सर्राफा बाजार में 96,900 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रही है। 
सर्राफा बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,610 रुपये और 22 कैरेट 90,400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इसके अलावा मुंबई में 24 कैरेट सोना 98,460 रुपये और 22 कैरेट सोना 90,250 रुपये में बिक रहा है। देश के अन्य शहरों की बात करें, तो गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 98,510 रुपये दर्ज की गई है। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 98,460 रुपये और 22 कैरेट सोना 90,250 रुपये है। कोलकाता में 24 कैरेट सोना 98,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से कारोबार कर रहा है।

जानें लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना की कीमत एक सप्ताह बाद बढ़ी है। यहां 24 कैरेट सोना 98,610 रुपये और 22 कैरेट सोना 90,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,510 रुपये है। यहां 22 कैरेट सोना 90,300 रुपये में कारोबार कर रहा है। जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,610 रुपये और 22 कैरेट सोना 90,400 रुपये में है। इसी प्रकार कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा में भी मंगलवार को सोने का भाव बढ़ा है। बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना 98,460 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 90,250 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें