Gold Prices down:सर्राफा बाजार में गिरावट, सोने की कीमत घटी

खबर सार : -
श के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट क्वालिटी का सोना सस्ता होकर 95,500 रुपये से लेकर 95,650 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोना मंगलवार 15 अप्रैल को 87,540 रुपये से लेकर 87,690 रुपये में बिका। दूसरी ओर चांदी के भाव में भी कमी

खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः घरेलू सर्राफा बाजार में गिरावट का दौर जारी है। देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट क्वालिटी का सोना सस्ता होकर 95,500 रुपये से लेकर 95,650 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोना मंगलवार 15 अप्रैल को 87,540 रुपये से लेकर 87,690 रुपये में बिका। दूसरी ओर चांदी के भाव में भी कमी आई है,सर्राफा बाजार में चांदी 99,800 रुपये प्रति किलोग्राम में बिकी है।

Gold Rate Decrease: दिल्ली में 95,650 तक गिरा सोने का भाव

बुलियन मार्केट से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरेट सोना 95,650 और 22 कैरेट सोने की कीमत 87,690 रुपये है। मुंबई में 24 कैरेट सोना 95,500 रुपये और 22 कैरेट सोना 87,540 रुपये में बिक रहा है। अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 95,550 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 87,590 रुपये है, जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोना 95,500 रुपये, 22 कैरेट सोना 87,540 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है। कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 95,500 रुपये और 22 कैरेट सोना 87,540 रुपये में कारोबार कर रहा है।

Gold Rate in Lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 95,650 रुपये और 22 कैरेट सोना 87,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। बिहार के पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 95,550 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोना 87,590 रुपये में बिक रहा है। जयपुर में 24 कैरेट सोना का भाव 95,650 रुपये चल रहा है। बुलियन मार्केट के मुताबिक देश के अन्य राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा में भी सोने के भाव में गिरावट आई है। यहां 24 कैरेट सोना 95,500 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 87,540 रुपये में बिक रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें