Gold Prices on Highest:  सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 22 कैरेट ने पार किया 1 लाख का आंकड़ा

खबर सार :-
देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना आज ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है। पहली बार 22 कैरेट सोना 1 लाख से रुपये से ऊपर और 24 कैरेट सोना 1.10 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा है। वैश्विक आर्थिक हालात और घरेलू मांग में तेजी इस बढ़ोतरी के प्रमुख कारण हैं। चांदी की कीमत स्थिर बनी हुई है।

Gold Prices on Highest:  सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 22 कैरेट ने पार किया 1 लाख का आंकड़ा
खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः दुनिया भर में अमेरिकी टैरिफ और डॉलर को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। ऐसे में निवेशक सोने और चांदी में निवेश को ही सबसे सुरक्षित मान रहे हैं। जिसकी वजह से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। देशभर के सर्राफा बाजारों में आज सोने ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। पहली बार 22 कैरेट सोना 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा है, जबकि 24 कैरेट सोना 1,10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर कारोबार कर रहा है। इस अभूतपूर्व तेजी के कारण निवेशकों और आम ग्राहकों दोनों में हलचल देखी जा रही है।

22 कैरेट सोने की कीमत में 1,960 रुपये से 2,140 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उछाल

सर्राफा बाजार में आज की तेजी में 22 कैरेट सोने की कीमत में 1,960 रुपये से 2,140 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उछाल दर्ज किया गया है। नतीजतन, 22 कैरेट सोना अब 1,01,300 रुपये से 1,01,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोना 1,10,510 रुपये से 1,10,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, पटना, जयपुर, अहमदाबाद सहित देश के सभी प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में एक जैसी मजबूती देखी गई है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,10,660 रुपये पर और 22 कैरेट सोना 1,01,450 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है। मुंबई में यह कीमत क्रमशः 1,10,510 रुपये और 1,01,300 रुपये है। चेन्नई और कोलकाता में भी लगभग यही कीमतें दर्ज की गई हैं।

बेंगलुरु, तेलंगाना और ओडिशा में सोने का भाव

देश की राजधानी दिल्ली से लेकर दक्षिण भारत के बेंगलुरु, हैदराबाद और पूर्वी भारत के भुवनेश्वर तक, हर बड़े शहर में सोने के दामों में समान रुझान देखने को मिला है। कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा की राजधानियों में भी 24 कैरेट सोना 1,10,510 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,01,300 रुपये पर बिक रहा है। दिलचस्प बात यह है कि जहां सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, वहीं चांदी के भाव स्थिर हैं। दिल्ली में चांदी अभी भी 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।

बाजार विश्लेषकों की राय

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजार में बढ़ती अस्थिरता, डॉलर में कमजोरी, क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीदारी में बढ़ोत्तरी के चलते सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। इसके साथ ही भारत में आगामी त्योहारों और शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए डिमांड में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, जिससे घरेलू बाजार में सोना महंगा हुआ है। भारत में परंपरागत रूप से सोने को निवेश और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में कीमतों में आई यह बढ़ोतरी आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर डाल सकती है, विशेषकर उन परिवारों पर जो आगामी समय में शादी या त्योहार के लिए आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं।

अन्य प्रमुख खबरें