Bullion Market News: अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह वक्त आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत में 500 रुपए से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का भाव घटकर 1,20,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। पहले यह कीमत 1,20,670 रुपए थी, यानी सोने के भाव में 570 रुपए की कमी आई है।
दिल्ली में 22 कैरेट सोना अब 1,10,012 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जो पहले 1,10,534 रुपए था। इसी तरह, 18 कैरेट सोने का दाम घटकर 90,075 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया है, जबकि पहले इसका भाव 90,503 रुपए था। सोने की सभी कैटेगरीज में यह गिरावट देखने को मिली है, जिससे खरीददारों के लिए बाजार आकर्षक बन गया है। वहीं दूसरी ओर सोने की तुलना में चांदी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। चांदी का दाम 33 रुपए बढ़कर 1,48,275 रुपए प्रति किलो हो गया है। इससे पहले यह 1,48,242 रुपए प्रति किलो थी।
एलकेपी सिक्योरिटीज के विशेषज्ञ जतिन त्रिवेदी के अनुसार, सोने की कीमतें इस सप्ताह 1,21,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास सीमित दायरे में रहीं। डॉलर इंडेक्स की कमजोरी इसका प्रमुख कारण रही है। आने वाले दिनों में निवेशकों की नजरें फेड रिजर्व की स्पीच और भारत-अमेरिका के सीपीआई डेटा पर टिकी रहेंगी। उनका मानना है कि कम अवधि में सोना 1,18,500 से 1,24,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकता है।
वायदा बाजार (एमसीएक्स) में शाम 6:35 बजे तक दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट में तेजी देखी गई।
सोना: 0.25 प्रतिशत बढ़कर 1,20,915 रुपए प्रति 10 ग्राम
चांदी: 0.88 प्रतिशत बढ़कर 1,48,361 रुपए प्रति किलो
अंतरराष्ट्रीय बाजार (कॉमेक्स) में भी भावों में उछाल देखने को मिला।
सोना: 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,002.47 डॉलर प्रति औंस
चांदी: 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48.395 डॉलर प्रति औंस
अन्य प्रमुख खबरें
भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी, बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर में जोरदार तेजी की उम्मीद
फेड की ब्याज दर कटौती की आहट और वैश्विक तनाव से चमका सोना-चांदी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर कीमतें
भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, पीएसई और मेटल शेयरों में दिखी मजबूती
पैन को आधार से 31 दिसंबर से पहले जोड़े, नहीं तो हो सकता है निष्क्रिय
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव से सोने-चांदी में रिकॉर्ड तेजी, सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी
एमएसएमई ग्रोथ के असली हीरो बने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकः पीयूष गोयल
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतः आरबीआई गवर्नर
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, आईटी और रियल्टी सेक्टर में बड़ी गिरावट
सुरक्षित निवेश की मांग से सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी भी चमकी
20 मिलियन डॉलर निवेश के साथ भारत-न्यूजीलैंड एफटीए लागू, खुलेंगे नए कारोबारी रास्ते
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला, आईटी और मेटल शेयरों की मजबूती से बढ़ी तेजी
एलन मस्क की संपत्ति में ऐतिहासिक उछाल, नेटवर्थ 750 बिलिय़न डॉलर के करीब
ट्रंप ने दवाओं की कीमतों में बड़ी कटौती का किया ऐलान, भारतीय फार्मा सेक्टर पर भी पड़ेगा असर
आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर लगाया 61.95 लाख रुपये का जुर्माना
मजबूत वैश्विक संकेतों से निफ्टी 25,900 के पार