Global Market: ग्लोबल मार्केट से आज सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाउ जोंस वायदा भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले सत्र के दौरान यूरोपीय बाजारों में भी मजबूती रही। वहीं, आज एशियाई बाजारों में भी खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार खरीदारी देखने को मिली, जिसके चलते वॉल स्ट्रीट सूचकांक मजबूती के साथ बंद हो पाए। डाउ जोंस करीब 600 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह, एसएंडपी 500 सूचकांक 91.93 अंक यानी 1.47 प्रतिशत उछलकर पिछले सत्र के अंत में 6,329.94 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 403.45 अंक यानी 1.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,053.58 अंक पर बंद हुआ। डाउ जोंस फ्यूचर्स फिलहाल 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,267.84 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी देखने को मिली। एफटीएसई सूचकांक 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,128.30 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, सीएसी सूचकांक 1.12 प्रतिशत उछलकर पिछले सत्र के अंत में 7,632.01 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा, डीएएक्स सूचकांक 331.72 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,757.69 अंक पर बंद हुआ।
आज एशियाई बाजारों में आमतौर पर खरीदारी का रुख देखा जा रहा है। 9 एशियाई बाजारों में से 7 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,724 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह, हैंग सेंग सूचकांक 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,725 अंक के स्तर पर पहुँच गया है।
दूसरी ओर, निक्केई सूचकांक 265.30 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,556 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह, स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,218.02 अंक के स्तर पर पहुँच गया है। कोस्पी सूचकांक ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल यह सूचकांक 1.35 प्रतिशत उछलकर 3,190.13 अंक के स्तर पर पहुँच गया है।
इसी तरह, एसईटी कंपोजिट सूचकांक 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,240.84 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 201.13 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 23,580.07 अंक पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 3,602.13 अंक पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 7,485.05 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
एलन मस्क की संपत्ति में ऐतिहासिक उछाल, नेटवर्थ 750 बिलिय़न डॉलर के करीब
ट्रंप ने दवाओं की कीमतों में बड़ी कटौती का किया ऐलान, भारतीय फार्मा सेक्टर पर भी पड़ेगा असर
आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर लगाया 61.95 लाख रुपये का जुर्माना
मजबूत वैश्विक संकेतों से निफ्टी 25,900 के पार
सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, निवेश से पहले जानें बाजार का मिजाज
यूपीआई पेमेंट ने रचा इतिहास, सक्रिय क्यूआर कोड की संख्या पहुंची 70.9 करोड़
भारतीय शेयर बाजार खुलते ही ऑटो, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट
Gold Silver Rate Today: चांदी ने रचा इतिहास, सोना भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
SBI ने घटाईं ब्याज दरें, EMI होगी कम...लोन भी होगा सस्ता, जानें कब से मिलेगा फायदा
Share Market: गिरावट के बाद शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक ! इन कारणों से सेंसेक्स 481 अंक उछला
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोना भी हुआ महंगा, जानें आज की कीमतें
Modi vs Manmohan: मोदी सरकार में दोगुनी रफ्तार से गिरा रुपया, कुछ सकारात्मक पहलू भी आए सामने
Meesho Share Price: लिस्ट होते ही मीशो के शेयरों ने मचाया धमाल, निवेशक हुए मालामाल
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी