Global Market: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख

खबर सार :-
Global Market: वैश्विक बाजारों में आज सकारात्मक संकेत मिले हैं। अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई बाजारों में पिछले सत्र में चाहे जैसी भी स्थितियां रही हों, लेकिन आज तीनों में बढ़त का रुख बना हुआ है। अमेरिका में वाल स्ट्रीट सूचकांक बेहतर कारोबार कर रहा है। एशिया के 9 में से 6 बाजारों में खरीदारी का जोर है। यूरोपीय बाजार में उछाल देखा गया है।

Global Market: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख
खबर विस्तार : -

Global Market: ग्लोबल मार्केट से आज सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाउ जोंस वायदा भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले सत्र के दौरान यूरोपीय बाजारों में भी मजबूती रही। वहीं, आज एशियाई बाजारों में भी खरीदारी का माहौल बना हुआ है।

पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार खरीदारी देखने को मिली, जिसके चलते वॉल स्ट्रीट सूचकांक मजबूती के साथ बंद हो पाए। डाउ जोंस करीब 600 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह, एसएंडपी 500 सूचकांक 91.93 अंक यानी 1.47 प्रतिशत उछलकर पिछले सत्र के अंत में 6,329.94 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 403.45 अंक यानी 1.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,053.58 अंक पर बंद हुआ। डाउ जोंस फ्यूचर्स फिलहाल 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,267.84 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Global Market: यूरोपीय बाजारों में रौनक

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी देखने को मिली। एफटीएसई सूचकांक 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,128.30 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, सीएसी सूचकांक 1.12 प्रतिशत उछलकर पिछले सत्र के अंत में 7,632.01 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा, डीएएक्स सूचकांक 331.72 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,757.69 अंक पर बंद हुआ।

Stock Market: एशियाई बाजारों खरीदारी का माहौल

आज एशियाई बाजारों में आमतौर पर खरीदारी का रुख देखा जा रहा है। 9 एशियाई बाजारों में से 7 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,724 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह, हैंग सेंग सूचकांक 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,725 अंक के स्तर पर पहुँच गया है।

दूसरी ओर, निक्केई सूचकांक 265.30 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,556 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह, स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,218.02 अंक के स्तर पर पहुँच गया है। कोस्पी सूचकांक ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल यह सूचकांक 1.35 प्रतिशत उछलकर 3,190.13 अंक के स्तर पर पहुँच गया है।

Stock Market: सूचकांक 1,240.84 अंक के स्तर पर पहुंचा 

इसी तरह, एसईटी कंपोजिट सूचकांक 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,240.84 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 201.13 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 23,580.07 अंक पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 3,602.13 अंक पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 7,485.05 अंक पर कारोबार कर रहा है।
 

अन्य प्रमुख खबरें