Global Market: ग्लोबल मार्केट से आज सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाउ जोंस वायदा भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले सत्र के दौरान यूरोपीय बाजारों में भी मजबूती रही। वहीं, आज एशियाई बाजारों में भी खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार खरीदारी देखने को मिली, जिसके चलते वॉल स्ट्रीट सूचकांक मजबूती के साथ बंद हो पाए। डाउ जोंस करीब 600 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह, एसएंडपी 500 सूचकांक 91.93 अंक यानी 1.47 प्रतिशत उछलकर पिछले सत्र के अंत में 6,329.94 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 403.45 अंक यानी 1.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,053.58 अंक पर बंद हुआ। डाउ जोंस फ्यूचर्स फिलहाल 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,267.84 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी देखने को मिली। एफटीएसई सूचकांक 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,128.30 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, सीएसी सूचकांक 1.12 प्रतिशत उछलकर पिछले सत्र के अंत में 7,632.01 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा, डीएएक्स सूचकांक 331.72 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,757.69 अंक पर बंद हुआ।
आज एशियाई बाजारों में आमतौर पर खरीदारी का रुख देखा जा रहा है। 9 एशियाई बाजारों में से 7 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,724 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह, हैंग सेंग सूचकांक 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,725 अंक के स्तर पर पहुँच गया है।
दूसरी ओर, निक्केई सूचकांक 265.30 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,556 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह, स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,218.02 अंक के स्तर पर पहुँच गया है। कोस्पी सूचकांक ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल यह सूचकांक 1.35 प्रतिशत उछलकर 3,190.13 अंक के स्तर पर पहुँच गया है।
इसी तरह, एसईटी कंपोजिट सूचकांक 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,240.84 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 201.13 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 23,580.07 अंक पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 3,602.13 अंक पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 7,485.05 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
ब्रासोव में हुआ भारत-रोमानिया व्यापार मंच का आयोजन
फेस्टिव डिमांड और जीएसटी रेट कट का असरः डिपॉजिट ग्रोथ से आगे निकली 'बैंक क्रेडिट ग्रोथ'
सस्ता हुआ सोना-चांदी, 3000 रुपए से ज्यादा गिरे सिल्वर के दाम
Suzlon Energy Q2 Results : मुनाफा 6 गुना बढ़कर 1,279 करोड़ रूपये, रिकॉर्ड ऑर्डर बुक से मिली मजबूती
एसबीआई की आय में 20,160 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
सर्राफा बाजार में तेजी का रुख, सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
सर्राफा बाजार में चमकी चांदी, शादी के सीजन में बढ़ी मांग से आई तेजी
Indian Stock Market: सपाट शुरुआत के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप में हुई खरीदारी
अक्टूबर 2025 में गिफ्ट निफ्टी का नया कीर्तिमान: 106.22 अरब डॉलर के टर्नओवर के साथ रचा इतिहास
LPG Cylinder Price Cut: बिहार चुनाव से पहले सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, 1 नवंबर से लागू हुई नई दरें
01 नवंबर से जीएसटी, आधार कार्ड, एलपीजी समेत कई बड़े बदलाव लागू, जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
2030 तक 30 करोड़ टन क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता हासिल कर लेगा भारत : केंद्रीय मंत्री
सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 84,500 स्तर से ऊपर कर रहा कारोबार