Global Market: ग्लोबल मार्केट से आज सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाउ जोंस वायदा भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले सत्र के दौरान यूरोपीय बाजारों में भी मजबूती रही। वहीं, आज एशियाई बाजारों में भी खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार खरीदारी देखने को मिली, जिसके चलते वॉल स्ट्रीट सूचकांक मजबूती के साथ बंद हो पाए। डाउ जोंस करीब 600 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह, एसएंडपी 500 सूचकांक 91.93 अंक यानी 1.47 प्रतिशत उछलकर पिछले सत्र के अंत में 6,329.94 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 403.45 अंक यानी 1.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,053.58 अंक पर बंद हुआ। डाउ जोंस फ्यूचर्स फिलहाल 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,267.84 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी देखने को मिली। एफटीएसई सूचकांक 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,128.30 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, सीएसी सूचकांक 1.12 प्रतिशत उछलकर पिछले सत्र के अंत में 7,632.01 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा, डीएएक्स सूचकांक 331.72 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,757.69 अंक पर बंद हुआ।
आज एशियाई बाजारों में आमतौर पर खरीदारी का रुख देखा जा रहा है। 9 एशियाई बाजारों में से 7 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,724 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह, हैंग सेंग सूचकांक 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,725 अंक के स्तर पर पहुँच गया है।
दूसरी ओर, निक्केई सूचकांक 265.30 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,556 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह, स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,218.02 अंक के स्तर पर पहुँच गया है। कोस्पी सूचकांक ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल यह सूचकांक 1.35 प्रतिशत उछलकर 3,190.13 अंक के स्तर पर पहुँच गया है।
इसी तरह, एसईटी कंपोजिट सूचकांक 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,240.84 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 201.13 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 23,580.07 अंक पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 3,602.13 अंक पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 7,485.05 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
Trump Tariffs India: ट्रंप टैरिफ आज से लागू, जानें भारत पर क्या पड़ेगा असर
RBI Monetary Policy: रेपो रेट में आरबीआई ने नहीं किया कोई बदलाव, कम नहीं होगी आपके लोन की EMI
ED Investigation: अनिल अंबानी पर ईडी का शिकंजा, फर्जी बैंक गारंटी से लेकर लोन फ्रॉड तक का मामला
Tariff Impact: टैरिफ के असर से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, फार्मा शेयरों में भारी बिकवाली
प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देगा 'यूपी मार्ट पोर्टल', एमएसएमई सेक्टर को मिलेगी नई उड़ान
Bullion Market Update: सर्राफा बाजार में मामूली तेजी, सोना और चांदी के भाव में उछाल
Trump Tariff Impact: अमेरिकी ट्रेड टैरिफ की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट
Trump Tariff: ट्रंप का ऐलान, भारत पर अगस्त से लगाएंगे 25 प्रतिशत टैरिफ
Bullion Market News Update: सर्राफा बाजार में तेजी, सोना और चांदी के भाव में वृद्धि
Digital Payment Growth: भारत में व्यापारियों को डिजिटल भुगतान जून में 19 प्रतिशत बढ़ा: रिपोर्ट
Stock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त