Global Market on Hike: ग्लोबल मार्केट में उछाल जारी, एशिया में तेजी का रुख बरकरार, अमेरिकी वायदा कारोबार में बढ़त

खबर सार :-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ टैरिफ मुद्दे पर बहुप्रतीक्षित डील जल्द ही फाइनल होने और वह भी बहुत कम टैरिफ पर होने के संकेत दिए हैं। भारत और अमेरिका के बीच बहुत ही कम टैरिफ पर डील होने की संभावनाओं ने ग्लोबल मार्केट को पंख लगा दिए हैं। आज अमेरिकी वायदा कारोबार में तेजी से लेकर एशियाई बाजारों तक में बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है।

Global Market on Hike: ग्लोबल मार्केट में उछाल जारी, एशिया में तेजी का रुख बरकरार, अमेरिकी वायदा कारोबार में बढ़त
खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ आर्थिक संबंधों की मजबूती को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि हम  भारत के साथ बहुत ही कम टैरिफ पर डील करने जा रहे हैं। ट्रंप के इस बयान से ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव संकेत मिलने लगे हैं। अमेरिकी बाजार में भी तेजी का रुख नजर आ रहा है। वायदा कारोबार में बढ़त के कारण गुरुवार को डाउ जॉन्स फ्यूचर्स बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला असर है, जबकि एशियाई बाजारों में खरीदारी का जोर बना हुआ है।

वॉल स्ट्रीट के सूचकांक में भी बढ़त का असर

अमेरिकी बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान उत्साह का माहौल हे के कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,227.42 अंक, नैस्डेक ने 0.94 प्रतिशत की छलांग लगा कर 20,393.13 अंक के स्तर पर बुधवार को बंद हुआ था। ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव संकेतों के बीच अमेरिका में गुरुवार को डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में 0.16 प्रतिशत की तेजी का रुख देखा गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स 44,556.07 अंक पर कारोबार कर रहा है। यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार हुआ था। एफटीएसई इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,774.69 अंक पर और सीएसी इंडेक्स 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,738.42 अंक पर बंद हुआ था। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,790.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों में बढ़त का असर

एशियाई बाजार में भी गुरुवार को तेजी का रुख नजर आया। एशिया के 9 बाजार में से 7 के सूचकांक बढ़त पर थे और हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि, दो सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। इसमें हैंग सेंग इंडेक्स 1.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,970.62 अंक और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.14 प्रतिशत फिसल कर 4,005.31 अंक पर आ गया है। वहीं दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,543.50 अंक, निक्केई इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,807.98 अंक, ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,786.28 अंक, कोस्पी इंडेक्स 0.85 प्रतिशत उछल कर 3,101.24 अंक, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,899.68 अंक, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,118.50 अंक और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,457.36 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक बाजार में तेजी का रुख बना रहेगा।

अन्य प्रमुख खबरें