मुंबईः भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर तेजी से बढ़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 25 जुलाई को समाप्त सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.7 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 698.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह वृद्धि मुख्यतः विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (Foreign Currency Assets) और स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी के कारण हुई है।
आरबीआई ने बताया कि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.31 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 588.93 अरब डॉलर तक पहुंच गईं। यह परिसंपत्तियां अमेरिकी डॉलर में व्यक्त की जाती हैं, लेकिन इनमें यूरो, जापानी येन और ब्रिटिश पाउंड जैसी अन्य मुद्राओं की विनिमय दरों के उतार-चढ़ाव का भी असर शामिल होता है। इसके अतिरिक्त, भारत का स्वर्ण भंडार भी 1.2 अरब डॉलर बढ़कर 85.7 अरब डॉलर हो गया।
विशेष आहरण अधिकार (SDRs) की बात करें तो इसमें भी सकारात्मक वृद्धि देखने को मिली। आईएमएफ के साथ भारत के SDR 12.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.8 अरब डॉलर हो गए, जबकि भारत की आईएमएफ के साथ रिजर्व पोजीशन 5.5 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 4.75 अरब डॉलर हो गई। RBI समय-समय पर विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप करता है ताकि लिक्विडिटी की स्थिति को बनाए रखा जा सके और रुपए की विनिमय दर में अत्यधिक उतार-चढ़ाव को रोका जा सके। यह हस्तक्षेप किसी विशेष विनिमय दर को लक्षित करने के बजाय बाजार में स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से होता है।
इस बीच, आरबीआई के मासिक बुलेटिन के मुताबिक, अप्रैल 2025 में भारत में सकल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 8.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो मार्च 2025 में 5.9 अरब डॉलर और अप्रैल 2024 में 7.2 अरब डॉलर था। इस एफडीआई का लगभग 50% हिस्सा मैन्युफैक्चरिंग और बिजनेस सर्विस सेक्टर में गया। बुलेटिन में यह भी बताया गया कि भारत एफडीआई प्रवाह के मामले में दुनिया में 16वें स्थान पर है। 2020 से 2024 के बीच देश ने डिजिटल इकोनॉमी में 114 अरब डॉलर का ग्रीनफील्ड निवेश आकर्षित किया है, जो ग्लोबल साउथ देशों में सबसे अधिक है। इसके अलावा, मई 2025 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) में भी 1.7 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई, जिसका प्रमुख कारण शेयर बाजार की मजबूती और वैश्विक-घरेलू सकारात्मक संकेत थे। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा और भारतीय परिसंपत्तियों की मांग में इजाफा हुआ।
अन्य प्रमुख खबरें
SBI ने घटाईं ब्याज दरें, EMI होगी कम...लोन भी होगा सस्ता, जानें कब से मिलेगा फायदा
Share Market: गिरावट के बाद शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक ! इन कारणों से सेंसेक्स 481 अंक उछला
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोना भी हुआ महंगा, जानें आज की कीमतें
Modi vs Manmohan: मोदी सरकार में दोगुनी रफ्तार से गिरा रुपया, कुछ सकारात्मक पहलू भी आए सामने
Meesho Share Price: लिस्ट होते ही मीशो के शेयरों ने मचाया धमाल, निवेशक हुए मालामाल
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी
भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.9 से बढ़कर हुआ 7.4 प्रतिशतः फिच
भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, एफएमसीजी स्टॉक्स पर भारी दबाव
पान मसाला के हर पैक पर अब जरूरी होगा एमआरपी लिखना, सरकार ने जारी किए नए नियम
कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, चार वर्षों में 115 प्रतिशत से अधिक का इजाफा
एमपीसी बैठक की शुरुआत, बाजार की नजरें नीतिगत दरों पर टिकीं
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट: निफ्टी 26,000 अंकों के नीचे
तमिलनाडु के पांच और उत्पादों को मिला जीआई टैग
Global Market: अमेरिका से मिले कमजोर संकेतों का असर, शेयर मार्केट में पांच दिन की तेजी पर लगा ब्रेक