एलन मस्क की संपत्ति में ऐतिहासिक उछाल, नेटवर्थ 750 बिलिय़न डॉलर के करीब

खबर सार :-
एलन मस्क की संपत्ति में आया यह उछाल केवल एक कारोबारी सफलता नहीं, बल्कि उनकी दीर्घकालिक रणनीति और जोखिम उठाने की क्षमता का परिणाम है। टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्सएआई जैसे उपक्रमों के जरिए मस्क लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। मौजूदा रफ्तार बनी रही, तो दुनिया का पहला ट्रिलियनेयर बनने का सपना जल्द हकीकत बन सकता है।

एलन मस्क की संपत्ति में ऐतिहासिक उछाल, नेटवर्थ 750 बिलिय़न डॉलर के करीब
खबर विस्तार : -

Elon Musk Networth: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की कुल संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालिया घटनाक्रम के बाद उनकी नेटवर्थ लगभग 750 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है। अमेरिका की एक अदालत द्वारा टेस्ला के स्टॉक ऑप्शन बहाल किए जाने से मस्क की दौलत में यह बड़ा उछाल देखने को मिला है। फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची के अनुसार, यह घटनाक्रम मस्क को दुनिया का पहला ट्रिलियनेयर बनने के और भी करीब ले गया है।

कोर्ट के फैसले से बदली तस्वीर

दरअसल, अमेरिका की डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने साल 2018 में टेस्ला द्वारा एलन मस्क को दिया गया वेतन पैकेज दोबारा मान्य कर दिया। इससे पहले निचली अदालत ने इस पैकेज को “अकल्पनीय” करार देते हुए खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने 49 पन्नों के आदेश में स्पष्ट किया कि अगर इस वेतन पैकेज को पूरी तरह रोक दिया जाता, तो मस्क को बीते छह वर्षों की मेहनत और योगदान के बदले कोई भुगतान नहीं मिलता।

139 बिलियन डॉलर का वेतन पैकेज

2018 में तय किया गया यह वेतन पैकेज मौजूदा शेयर कीमतों के हिसाब से लगभग 139 बिलियन डॉलर का है। इस डील के तहत एलन मस्क को रियायती कीमत पर करीब 304 मिलियन शेयर खरीदने का विकल्प दिया गया था, बशर्ते टेस्ला तय कारोबारी और वित्तीय लक्ष्य हासिल करे। अगर मस्क इन सभी शेयर विकल्पों का उपयोग करते हैं, तो टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी 12.4 प्रतिशत से बढ़कर 18.1 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।

टेस्ला बोर्ड की चेतावनी

टेस्ला के बोर्ड ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर एलन मस्क के वेतन पैकेज में रुकावट आई, तो वह कंपनी छोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं। बोर्ड का मानना था कि मस्क की नेतृत्व क्षमता और दीर्घकालिक दृष्टि कंपनी के लिए बेहद अहम है। अदालत के फैसले ने न केवल मस्क को राहत दी, बल्कि टेस्ला के निवेशकों के बीच भी भरोसा मजबूत किया।

स्पेसएक्स से बढ़ी दौलत

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और स्पेसएक्स जैसे महत्वाकांक्षी रॉकेट वेंचर का नेतृत्व भी कर रहे हैं। हाल ही में मस्क दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बने, जिनकी संपत्ति 600 बिलियन डॉलर के पार गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेसएक्स की वैल्यूएशन लगभग 800 बिलियन डॉलर आंकी गई है, जिससे मस्क की संपत्ति में करीब 168 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई।

आईपीओ और भविष्य की योजनाएं

स्पेसएक्स अगले साल आईपीओ लाने की तैयारी में है। अनुमान है कि आईपीओ के समय कंपनी का वैल्यूएशन 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला में एलन मस्क की करीब 12 प्रतिशत हिस्सेदारी की कीमत लगभग 197 बिलियन डॉलर है, जिसमें शेयर विकल्प शामिल नहीं हैं।

चर्चा में एक्सएआई होल्डिंग्स

इसके अलावा एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्सएआई होल्डिंग्स भी नए निवेश के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी का अनुमानित मूल्यांकन करीब 230 बिलियन डॉलर बताया जा रहा है। इसमें मस्क की 53 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत लगभग 60 बिलियन डॉलर आंकी गई है।

अन्य प्रमुख खबरें