बेंगलुरु: भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा फिनटेक स्टार्टअप इकोसिस्टम बना हुआ है, जिसके बाद अमेरिका और यूके का स्थान है। वित्त वर्ष 2025 में शुक्रवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी-जून की अवधि में फिनटेक सेक्टर ने कुल 889 मिलियन डॉलर जुटाए। प्रारंभिक चरण का वित्तपोषण 361 मिलियन डॉलर रहा, जो 2024 की दूसरी छमाही से 10 प्रतिशत और 2024 की पहली छमाही से 9 प्रतिशत अधिक है। स्टार्टअप और निजी कंपनियों पर नज़र रखने वाले दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म में से एक, ट्रैक्सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में 2025 की पहली छमाही में 16 अधिग्रहण हुए, जो 2024 की पहली छमाही से 45 प्रतिशत अधिक है।
ट्रैक्सन की सह-संस्थापक नेहा सिंह ने कहा कि भारतीय फिनटेक क्षेत्र में वित्तपोषण में अस्थायी गिरावट देखी गई है, लेकिन प्रारंभिक चरण के निवेश में स्थिर गति और अधिग्रहण गतिविधि में वृद्धि से संकेत मिलता है कि निवेशकों की रुचि मज़बूत बनी हुई है, विशेष रूप से स्केलेबल, नवाचार-आधारित मॉडल में। बेंगलुरु का प्रभुत्व और ब्रेकआउट कंपनियों का निरंतर उभरना भारत की वैश्विक फिनटेक पावरहाउस के रूप में स्थिति को मजबूत करता है।
वर्ष 2025 की पहली छमाही में 16 अधिग्रहण हुए, जो वर्ष 2024 की पहली तिमाही में हुए 11 अधिग्रहणों की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक है। सबसे अधिक मूल्य का सौदा फिसडम का था, जिसे ग्रो ने 150 मिलियन डॉलर में खरीदा, उसके बाद स्टोक्सो का स्थान रहा, जिसे इनक्रेड मनी ने 35 मिलियन डॉलर में खरीदा। इस अवधि के दौरान भारतीय फिनटेक क्षेत्र में एक नया यूनिकॉर्न उभरा, जो वर्ष 2024 की पहली छमाही के अनुरूप है, लेकिन वर्ष 2024 की पहली छमाही की तुलना में इसमें सुधार हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु भारत के फिनटेक फंडिंग परिदृश्य में अग्रणी बना रहा, जिसकी कुल फंडिंग में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि मुंबई 14 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।
वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कुल शीर्ष निवेशक पीक XV, एंजेल लिस्ट और लेट्सवेंचर थे। शुरुआती चरण में, जिसमें फंडिंग में उछाल देखा गया, प्रमुख निवेशक पीक XV, एक्सेल और बेसेमर वेंचर पार्टनर्स थे। ब्लूम वेंचर्स, वेंचर कैटालिस्ट्स और 100यूनिकॉर्न्स ने शुरुआती दौर में निवेश का नेतृत्व किया, जबकि सॉफ्टबैंक विजन फंड, लेथ इन्वेस्टमेंट्स और सोफिना अंतिम दौर के दौर में शीर्ष निवेशक थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि वेंचर कैपिटल फर्मों में, यू.एस. स्थित एक्सेल ने 34 दौर के साथ सबसे अधिक निवेश का नेतृत्व किया, जबकि भारत स्थित ब्लूम वेंचर्स ने इस अवधि के दौरान अपने पोर्टफोलियो में सात नई कंपनियों को जोड़ा।
अन्य प्रमुख खबरें
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई शेयर बाजारों में दिखी दमदार खरीदारी
ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1310 रुपये तक टूटा भाव
भारत–मालदीव के बीच तीन गुना बढ़ा भरोसा, व्यापारिक रिश्तों को मिली नई ऊँचाई
LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन महंगाई का तड़का, गैस सिलेंडर 111 रुपये हुआ महंगा
नए साल 2026 की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, निवेशकों को मिला भरोसा
भारतीय सेंसेक्स में 545 अंकों की बढ़ोत्तरी, आंकड़ा 85,220 अंकों के पार
वर्ष 2025 के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट पर मिला-जुला असर
साल के आखिरी दिन हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल स्टॉक्स में शानदार उछाल
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 22 हजार करोड़ का नुकसान
2026 में मजबूत रहेगा भारतीय शेयर बाजार, कंपनियों की आय में सुधार की उम्मीद : रिपोर्ट
शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट
चांदी की कीमतों में 12,000 रुपए का उछाल, सोना पहुंचा 1,36,403 रुपये
कुमार मंगलम बिड़ला के लिए आसान नहीं था पिता की कंपनी ज्वाइन करना, एक CA की संघर्ष और सफलता की कहानी
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 2.5 लाख रुपये के पार, सोना भी हुआ महंगा