मुंबईः भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है। यहां का बाजार निवेशकों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। भारतीय रिजर्ब बैंक की तरफ से जारी मासिक बुलेटिन में बताया गया कि अप्रैल 2025 में देश सकल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह बढ़कर 8.8 बिलियन डॉलर हो गया, जो कि मार्च में 5.9 बिलियन डॉलर था। यही नहीं, सकल एफडीआई प्रवाह में विनिर्माण और व्यावसायिक सेवाओं की हिस्सेदारी भी लगभग 50 प्रतिशत रही है। जबकि अप्रैल 2024 में एफडीआई प्रवाह 7.2 बिलियन डॉलर दर्ज किया गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक के बुलेटिन में बताया गया है कि भारत एफडीआई प्रवाह में वैश्विक स्तर पर 16वें स्थान पर है और पिछले पांच वर्षों (2020-2024) में डिजिटल अर्थव्यवस्था क्षेत्रों में ग्रीनफील्ड निवेश 114 बिलियन डॉलर रहा है, जो ग्लोबल साउथ के सभी देशों में सर्वाधिक है। आंकड़ों के अनुसार, मई 2025 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) का शुद्ध प्रवाह 1.7 बिलियन डॉलर था, जो कि इक्विटी सेगमेंट के माध्यम से संचालित होता था। भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम, अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध विराम और 2024-25 की चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर व्यावसायिक परिणाम सामने आए हैं, जिसकी वजह से लगातार तीसरे महीने इक्विटी में तेजी आई है। इससे भारतीय बाजारों के प्रति निवेशकों की धारणा में काफी सुधार भी हुआ है, जिसकी वजह से दूरसंचार, सेवाएं और पूंजीगत सामान शीर्ष प्राप्तकर्ता क्षेत्रों के रूप में उभर कर सामने आए हैं।
आरबीआई बुलेटिन के अनुसार, पिछले माह निकासी का अनुभव करने वाले डेट सेगमेंट में भी बदलाव हुआ है। मई में शुद्ध निकासी में ठहराव देखा गया, जबकि भारतीय और अमेरिकी सरकारी बॉन्ड के बीच यील्ड अंतर महीने के अधिकांश समय 2 प्रतिशत से नीचे आ गया है। इस साल अप्रैल के दौरान एनआरआई जमा राशि बढ़कर 165.43 बिलियन डॉलर हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 164.68 बिलियन डॉलर दर्ज की गयी थी।
आरबीआई की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि ने रुपए को मजबूत करने में भी मदद की और एक मजबूत बाहरी संतुलन स्थिति को दर्शाया है। इसकी वजह से देश के पास मौजूद कुल विदेशी मुद्रा भंडारण 11 महीने से अधिक के निर्यात को फंड करने के लिए पर्याप्त है। यह भी कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया (आईएनआर) में मासिक आधार पर 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि, मई 2025 के दौरान इसमें कम अस्थिरता देखी गई।
अन्य प्रमुख खबरें
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई शेयर बाजारों में दिखी दमदार खरीदारी
ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1310 रुपये तक टूटा भाव
भारत–मालदीव के बीच तीन गुना बढ़ा भरोसा, व्यापारिक रिश्तों को मिली नई ऊँचाई
LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन महंगाई का तड़का, गैस सिलेंडर 111 रुपये हुआ महंगा
नए साल 2026 की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, निवेशकों को मिला भरोसा
भारतीय सेंसेक्स में 545 अंकों की बढ़ोत्तरी, आंकड़ा 85,220 अंकों के पार
वर्ष 2025 के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट पर मिला-जुला असर
साल के आखिरी दिन हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल स्टॉक्स में शानदार उछाल
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 22 हजार करोड़ का नुकसान
2026 में मजबूत रहेगा भारतीय शेयर बाजार, कंपनियों की आय में सुधार की उम्मीद : रिपोर्ट
शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट
चांदी की कीमतों में 12,000 रुपए का उछाल, सोना पहुंचा 1,36,403 रुपये
कुमार मंगलम बिड़ला के लिए आसान नहीं था पिता की कंपनी ज्वाइन करना, एक CA की संघर्ष और सफलता की कहानी
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 2.5 लाख रुपये के पार, सोना भी हुआ महंगा