Defence Stock Increased: पहलगाम हमले के बाद रक्षा शेयरों में 86,000 करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि

खबर सार :-
भारतीय सेना की आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से पूरी दुनिया का विश्वास भारत के प्रति बढ़ा है। भारत में रक्षा शेयरों में 86,000 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। इसमें एचएएल, बीईएल, बीडीएल समेत कई कंपनियों के शेयरों में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है।

खबर विस्तर : -

मुंबईः भारतीय रक्षा क्षेत्र से जुड़े शेयरों के बाजार मूल्य में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। यह बदलाव पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चले जाने के बाद देखा गया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत ध्वस्त कर दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ बड़ा संदेश दिया है। 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के बाद से अब तक पहली बार लोगों का भरोसा बढ़ा है। भारत के सबसे बड़े ट्राई-सर्विस एक्शन के साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' ने रक्षा शेयरों में विश्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया है।

सैन्य कार्रवाई के बाद बढ़े शेयर

भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बावजूद, रक्षा कंपनियों के शेयरों में काफी उछाल आया है। इस वजह से प्रमुख रक्षा शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करने वाले निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स ने सैन्य कार्रवाई की शुरुआत के बाद से अब तक करीब 9.39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है, जबकि इसी अवधि के दौरान बेंचमार्क निफ्टी में भी 1.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। शेयर बाजार से मिले आंकड़ों पर गौर करें, तो पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर की कीमत 22 अप्रैल से अब तक लगभग 40 प्रतिशत बढ़ गई है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने 28 प्रतिशत, मिश्र धातु निगम लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स ने भी लगभग 26 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावा डेटा पैटर्न इंडिया और डीसीएक्स सिस्टम ने 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दर्ज करवाया है। इस क्षेत्र के शेयर बाजार में आया उछाल प्रमुख खिलाड़ियों के बाजार पूंजीकरण योगदान में भी स्पष्ट नजर आ रहा है।

 बीईएल और एचएएल का बाजार मूल्य बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने रक्षा क्षेत्र के बाजार मूल्य में 23,683 करोड़ रुपए जोड़े हैं। इसी प्रकार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और भारत डायनेमिक्स ने क्रमशः 21,654 करोड़ और 12,345 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और सोलर इंडस्ट्रीज जैसी अन्य कंपनियों ने भी कुल बाजार पूंजीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिन्होंने क्रमशः 9,971 करोड़ रुपए और 6,859 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। इस बीच, घरेलू रक्षा क्षेत्र कारोबारी सत्र के समापन तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र बना रहा। इस क्षेत्र ने निवेशकों को लगातार आकर्षित किया है। वहीं दूसरी तरफ व्यापक बाजारों में कुछ इंट्रा-डे अस्थिरता का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें