नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि अब फास्टैग यूजर्स को बार-बार रिचार्ज के झंझट से मुक्ति मिलने वाली है। सरकार निजी वाहन चालकों पर टोल के बोझ को कम करने की दिशा में काम कर रही है। इसलिए अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस के दिन से ही फास्टैग का वार्षिक पास जारी करने की शुरुआत हो जाएगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा कि एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से 3,000 रुपए की कीमत वाला फास्टैग आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा। इस वार्षिक पास से निजी वाहन चालकों को बार-बार फास्टैग रिचार्ज से करने से छुटकारा मिल जाएगा और वे आसानी से बिना किसी रुकावट से यात्रा कर पाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि यह वार्षिक पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा। इस वार्षिक पास को रिन्यू करने लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और एनएचएआई / एमओआरटीएच की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे रिचार्ज कराने की प्रक्रिया अत्यंत सरल और सुगम हो जाएगी। गौरतलब है कि अपने प्राइवेट वाहन से घर से करीब 60 किमी की दूरी तय करने वाले लोगों को आए दिन टोल टैक्स की समस्या से दो-चार होना पड़ता था। इस संबंध में बहुत से लोगों ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से अपनी शिकायत की थी, केंद्रीय मंत्री के कई कार्यक्रमों और यहां तक की सदन में भी यह मुद्दा उठाया जा चुका है। ऐसे में फास्टैग को लेकर शुरू होने जा रही नई व्यवस्था गैर व्यावसायिक और निजी वाहन चालकों के लिए लाभदायक साबित होगी।
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक फास्टैग के वार्षिक रिचार्ज की यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को संबोधित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी। वार्षिक पास नीति, प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाजाओं पर विवाद को समाप्त कर, लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले महीने चर्चा थी कि सरकार एक नई टोल नीति पर काम कर रही है, जो यात्रियों के लिए राजमार्ग यात्रा को अधिक सहज और किफायती बना सकती है।
इससे पहले अप्रैल में सरकार ने कहा था कि टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध, बिना किसी परेशानी के आवाजाही को सक्षम करने और यात्रा के समय को कम करने के लिए चुनिंदा टोल प्लाजा पर 'एएनपीआर-फास्टैग बेस्ट बैरियर-लैस टोलिंग सिस्टम' लागू किया जाएगा। मंत्रालय ने बताया था कि यह एडवांस टोलिंग सिस्टम 'ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन' (एएनपीआर) टेक्नोलॉजी, जिसमें नंबर प्लेट से वाहनों की पहचान की जाती है और 'फास्टैग सिस्टम', जो कि रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) पर काम करता है, दोनों का मिश्रण होगा। इस सिस्टम के तहत वाहनों से टोल हाई परफॉर्मेंस वाले एएनपीआर कैमरा और फास्टैग रीडर्स के माध्यम से लिया जाएगा, जिसमें वाहनों को टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Black Box New Update: वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में ब्लैक बॉक्स का मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़ा
RBI Big Decision: आरबीआई की को-लेंडिंग गाइडलाइंस में संशोधन, पारदर्शिता और निगरानी बढ़ेगी
RBI News Update: अब चेक क्लियरिंग कुछ घंटों में, RBI का नया सिस्टम लागू
Global Market News: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों पर बिकवाली का दबाव
Indian Stock Market: सपाट खुले शेयर बाजार, आईटी और फार्मा सेक्टर में तेजी
SEBI News Update: सेबी ने एल्गोरिथम ट्रेडिंग को दी नई परिभाषा, पीसीएम नियमों में बदलाव
Indian Stock Market Update: निवेशकों में उत्साह, सेंसेक्स 304 अंकों की बढ़त के साथ बंद
Global Market: ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक रुझान, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख
Bullion Market: सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
Indian Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, मेटल शेयरों में उछाल, बाजार हरे निशान में खुले
Astral Share Price: एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों में 4.26 प्रतिशत की भारी गिरावट, निवेशक चिंतित
Global Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में हलचल तेज