Gold and Silver rate down: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, चांदी के भाव 700 रुपए तक गिरे

खबर सार :-
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें काफी कम हो गई हैं, इसलिए जो लोग सोने और चांदी के आभूषण खरीदने के लिए कीमतें कम होने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए आभूषण की खरीदारी करने का शानदार मौका है। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 97,157 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,05,200 रुपए प्रति किलो में बिक रही है।

Gold and Silver rate down: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, चांदी के भाव 700 रुपए तक गिरे
खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः देश में बहुत से लोग सोने और चांदी की कीमतें घटना का इंतजार कर रहे थे। ऐसे लोगों के लिए सर्राफा बाजार से अच्छी खबर आई है। सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में बुधवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के अनुसार बुधवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 106 रुपए कम होकर 97,157 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ गया है, जबकि पूर्व में सोने का भाव 97,263 रुपए दर्ज किया गया था। इसी प्रकार चांदी का दाम 767 रुपए कम होने की वजह से सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 1,05,200 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,05,967 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया था।

वायदा बाजार का हाल 

बाजार विश्लेषकों के अनुसार वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का असर दिख रहा है। यहां मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.32 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इस वजह से सोने का भाव 97,335 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ चांदी के 4 जुलाई 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.06 प्रतिशत बढ़कर 1,04,979 रुपए तक पहुंच गई है।  यही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में बदलाव नजर आया है। यहां बीते दो सत्रों से सोना लगभग 97 हजार रुपये के आस-पार कारोबार करता नजर आया। इस कारण एमसीएक्स पर सोना 97,220 रुपए पर बंद हुआ है। आने वाले समय में अमेरिका के जीडीपी डेटा और फेड के ब्याज दरों को लेकर आउटलुक से ही बाजार की दिशा तय होगी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी के कारोबार का हाल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी दोनों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। आंकड़ों पर गौर करें, तो कॉमैक्स पर सोना करीब 0.23 प्रतिशत बढ़कर 3,341.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 35.75 डॉलर प्रति औंस पर थी। बाजार में 1 जनवरी 2025 से अब तक 10 ग्राम वजन के 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 27.56 प्रतिशत बढ़कर 97,157 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 22.30 प्रतिशत बढ़कर 1,05,200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।

अन्य प्रमुख खबरें