नई दिल्लीः देश में बहुत से लोग सोने और चांदी की कीमतें घटना का इंतजार कर रहे थे। ऐसे लोगों के लिए सर्राफा बाजार से अच्छी खबर आई है। सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में बुधवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के अनुसार बुधवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 106 रुपए कम होकर 97,157 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ गया है, जबकि पूर्व में सोने का भाव 97,263 रुपए दर्ज किया गया था। इसी प्रकार चांदी का दाम 767 रुपए कम होने की वजह से सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 1,05,200 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,05,967 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया था।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का असर दिख रहा है। यहां मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.32 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इस वजह से सोने का भाव 97,335 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ चांदी के 4 जुलाई 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.06 प्रतिशत बढ़कर 1,04,979 रुपए तक पहुंच गई है। यही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में बदलाव नजर आया है। यहां बीते दो सत्रों से सोना लगभग 97 हजार रुपये के आस-पार कारोबार करता नजर आया। इस कारण एमसीएक्स पर सोना 97,220 रुपए पर बंद हुआ है। आने वाले समय में अमेरिका के जीडीपी डेटा और फेड के ब्याज दरों को लेकर आउटलुक से ही बाजार की दिशा तय होगी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी दोनों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। आंकड़ों पर गौर करें, तो कॉमैक्स पर सोना करीब 0.23 प्रतिशत बढ़कर 3,341.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 35.75 डॉलर प्रति औंस पर थी। बाजार में 1 जनवरी 2025 से अब तक 10 ग्राम वजन के 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 27.56 प्रतिशत बढ़कर 97,157 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 22.30 प्रतिशत बढ़कर 1,05,200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
SBI ने घटाईं ब्याज दरें, EMI होगी कम...लोन भी होगा सस्ता, जानें कब से मिलेगा फायदा
Share Market: गिरावट के बाद शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक ! इन कारणों से सेंसेक्स 481 अंक उछला
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोना भी हुआ महंगा, जानें आज की कीमतें
Modi vs Manmohan: मोदी सरकार में दोगुनी रफ्तार से गिरा रुपया, कुछ सकारात्मक पहलू भी आए सामने
Meesho Share Price: लिस्ट होते ही मीशो के शेयरों ने मचाया धमाल, निवेशक हुए मालामाल
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी
भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.9 से बढ़कर हुआ 7.4 प्रतिशतः फिच
भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, एफएमसीजी स्टॉक्स पर भारी दबाव
पान मसाला के हर पैक पर अब जरूरी होगा एमआरपी लिखना, सरकार ने जारी किए नए नियम
कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, चार वर्षों में 115 प्रतिशत से अधिक का इजाफा
एमपीसी बैठक की शुरुआत, बाजार की नजरें नीतिगत दरों पर टिकीं
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट: निफ्टी 26,000 अंकों के नीचे
तमिलनाडु के पांच और उत्पादों को मिला जीआई टैग
Global Market: अमेरिका से मिले कमजोर संकेतों का असर, शेयर मार्केट में पांच दिन की तेजी पर लगा ब्रेक