Stock Market: बिहार Exit Poll में  NDA की 'प्रचंड जीत' से शेयर बाजार हुआ गुलजार

खबर सार :-
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज, 12 नवंबर को लगातार तीसरे कारोबारी दिन जोरदार खरीदारी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स आज के कारोबार में 595 अंक बढ़कर 84623.61 पर पहुंच गया। इस बीच, निफ्टी 50 में भी 228.55 अंकों की तेजी देखी गई और यह 25923.50 पर कारोबार कर रहा था।

Stock Market: बिहार Exit Poll में  NDA की 'प्रचंड जीत' से शेयर बाजार हुआ गुलजार
खबर विस्तार : -

Stock Market: बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल (Bihar Exit Poll)में एनडीए की "प्रचंड जीत" की भविष्यवाणी से प्रेरित होकर बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। कारोबार की समाप्ति पर, सेंसेक्स 595.19 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 84,466.51 पर और निफ्टी 180.85 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 25,875.80 पर बंद हुआ। आईटी शेयरों ने बाजार में तेज़ी का नेतृत्व किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी ऑटो में 1.24 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.00 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 0.60 प्रतिशत, निफ्टी इंफ्रा में 0.69 प्रतिशत और निफ्टी सर्विसेज में 0.68 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

Stock Market: इन शेयरों नें जबरदस्त तेजी

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स,  टीसीएस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, इंफोसिस, ट्रेंट, एचसीएल टेक, इटरनल (ज़ोमैटो), सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और मारुति सुजुकी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, बीईएल, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बाजार व्यापक स्तर पर मजबूती था। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बढ़त वाले शेयरों की संख्या 2,509 और गिरावट वाले शेयरों की संख्या 1,701 रही, जबकि 163 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। लार्ज-कैप के साथ-साथ मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 475.30 अंक या 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,902.30 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 149.05 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,250.45 पर बंद हुआ। 

Bihar Exit Poll: एनडीए की जीत की उम्मीद से आई तेजी

आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की भारी जीत की उम्मीदों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी रही। अमेरिका में शटडाउन खत्म करने के प्रयासों में तेजी ने बाजार को और मजबूत किया। ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि निवेशक आने वाले दिनों में फेड की ब्याज दरों में कटौती और मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर नजर रखेंगे। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 455 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 84,321 पर और निफ्टी 131 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 25,826 पर था।

अन्य प्रमुख खबरें