Stock Market: बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल (Bihar Exit Poll)में एनडीए की "प्रचंड जीत" की भविष्यवाणी से प्रेरित होकर बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। कारोबार की समाप्ति पर, सेंसेक्स 595.19 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 84,466.51 पर और निफ्टी 180.85 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 25,875.80 पर बंद हुआ। आईटी शेयरों ने बाजार में तेज़ी का नेतृत्व किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी ऑटो में 1.24 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.00 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 0.60 प्रतिशत, निफ्टी इंफ्रा में 0.69 प्रतिशत और निफ्टी सर्विसेज में 0.68 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, इंफोसिस, ट्रेंट, एचसीएल टेक, इटरनल (ज़ोमैटो), सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और मारुति सुजुकी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, बीईएल, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बाजार व्यापक स्तर पर मजबूती था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बढ़त वाले शेयरों की संख्या 2,509 और गिरावट वाले शेयरों की संख्या 1,701 रही, जबकि 163 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। लार्ज-कैप के साथ-साथ मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 475.30 अंक या 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,902.30 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 149.05 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,250.45 पर बंद हुआ।
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की भारी जीत की उम्मीदों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी रही। अमेरिका में शटडाउन खत्म करने के प्रयासों में तेजी ने बाजार को और मजबूत किया। ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि निवेशक आने वाले दिनों में फेड की ब्याज दरों में कटौती और मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर नजर रखेंगे। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 455 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 84,321 पर और निफ्टी 131 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 25,826 पर था।
अन्य प्रमुख खबरें
Silver Rate Today: 7,600 रुपये महंगी हुई चांदी... सोना भी हुआ बेकाबू, जानें अपने शहर के ताजा भाव
गुजरातः आई-हब से युवा स्टार्टअप्स को लगे पंख, इंटरप्रेन्योरशिप का बना मजबूत केद्र
क्रिसमस की छुट्टी के बाद सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार सुस्त
भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी, बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर में जोरदार तेजी की उम्मीद
फेड की ब्याज दर कटौती की आहट और वैश्विक तनाव से चमका सोना-चांदी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर कीमतें
भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, पीएसई और मेटल शेयरों में दिखी मजबूती
पैन को आधार से 31 दिसंबर से पहले जोड़े, नहीं तो हो सकता है निष्क्रिय
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव से सोने-चांदी में रिकॉर्ड तेजी, सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी
एमएसएमई ग्रोथ के असली हीरो बने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकः पीयूष गोयल
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतः आरबीआई गवर्नर
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, आईटी और रियल्टी सेक्टर में बड़ी गिरावट
सुरक्षित निवेश की मांग से सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी भी चमकी
20 मिलियन डॉलर निवेश के साथ भारत-न्यूजीलैंड एफटीए लागू, खुलेंगे नए कारोबारी रास्ते
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला, आईटी और मेटल शेयरों की मजबूती से बढ़ी तेजी