लखनऊ, बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के तालबेहट में जल कथा (वरुण कथा) का आयोजन हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे। उन्हें भी कार्यक्रम में बोलने के लिए कहा गया तो शाही ने कहा कि नैमिषारण्य की साध्वी सरिता गिरि द्वारा सुनाई जा रही कथा जल और किसानों को समर्पित है। कथा, यह आध्यात्मिक चेतना के साथ जल संरक्षण का व्यापक संदेश दे रही है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड, कभी देश के सबसे जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में गिना जाता था, आज बदलाव की ओर है।
श्री शाही ने उल्लेख किया कि बुंदेलखंड में औसतन 750 से 850 मिमी तक वर्षा होती है, फिर भी जल के समुचित प्रबंधन के अभाव में यहां की खेती और आजीविका प्रभावित होती रही है। यह क्षेत्र दलहन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है और इसे दाल का कटोरा कहा जाता है। वर्षा जल संरक्षण और खेती के लिए पानी के उपयोग के लिए बुंदेलखंड में 31,131 खेत तालाबों के माध्यम से 80 हजार हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जोर दिया कि बुंदेलखंड में जल और उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं।
जल कथा, बुंदेलखंड में जल संरक्षण और कृषि को समर्पित एक पहल है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जल कथा में जल संरक्षण के प्रयासों की सराहना की। कृषि मंत्री ने कहा कि हाल के वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बुंदेलखंड में हुए कार्य एक क्रांतिकारी बदलाव का संकेत हैं। इन प्रयासों के बीच जल सखियों का निरंतर समर्पण, जो छोटी-छोटी नदियों, तालाबों और कुओं को पुनर्जीवित कर रही हैं। आत्मनिर्भर बुंदेलखंड की आधारशिला रख रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने भी इन जल सखियों के प्रयासों की प्रशंसा की है।
शाही ने आज की परिस्थिति में जल बचत के दृष्टिकोण से मोटे अनाज की खेती की ओर लौटने और कम सिंचाई वाली फसलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने जल सखियों से गांव-गांव में जाकर जल संरक्षण और जल के विवेकपूर्ण उपयोग का ऐसा वातावरण बनाने का आग्रह किया, जिसमें हर व्यक्ति भागीदार बने। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जल सखियों द्वारा श्रमदान के माध्यम से तालाबों का पुनरुद्धार किया जा रहा है, वह निःसंदेह सराहनीय है।
अन्य प्रमुख खबरें
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगी 20वीं किस्त
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय बनाएगा रोडमैप
लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
आम महोत्सव तक लेकर जाएंगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ में होगा तीन दिवसीय आम महोत्सव
किसान उर्वरक के लिए न हों परेशान, पीसीएफ कर सकती है मदद
खरपतवारनाशी पर 50 प्रतिशत अनुदान दे रही सरकार