लखनऊ, विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि मंत्री ने हापुड़ में किसानों से संवाद किया। अभियान के पांचवें दिन तक प्रदेश के 5.7 लाख किसान संवाद कर चुके हैं। यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। किसानों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने के लिए लखनऊ के विभिन्न कृषि संस्थानों की मदद ली जा रही है। विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम को विस्तार देने एवं किसानों में उत्साह बढ़ाने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही पिछले दिन ग्राम बनखंडा जिला हापुड़ के किसानों से मिले।
यहां उन्होंने किसान वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में मौजूद वैज्ञानिकों एवं किसानों को प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान कार्यक्रम में तकनीकी खेती के लिए प्रेरित किया गया। कृषि मंत्री ने किसानों को बताया कि सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना, खेत तालाब, ड्रिप एवं छिड़क सिंचाई, समन्वित कीट प्रबन्धन, मल्चिंग, पॉली हाउस आदि पर अनुदान उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर, विधायक धर्मेश तोमर, विधायक विजय पाल, विधायक हरेन्द्र तेवतिया, जिला अध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर, जिलाधिकारी के अलावा कृषि विभाग के लोग मौजूद रहे।
लखनऊ के ग्रामसभा कसमंडी कला विकासखंड मलिहाबाद में संयुक्त कृषि निदेशक, एके सिंह ने खेती की नई तकनीक, पीएम किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री एवं फसल बीमा पर चर्चा की। केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. नरेश बाबू, डा. भारती खिलाड़ी, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, लखनऊ के वैज्ञानिक, डा. एके दुबे, अजय कुमार राय व उप कृषि निदेशक आदि ने किसानों से चर्चा की। ग्राम सभा कसमंडी कला में 866 किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है। योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 65 प्रतिशत लाभार्थी फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण करा चुके हैं। शेष लाभार्थी की फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगी 20वीं किस्त
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय बनाएगा रोडमैप
लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
आम महोत्सव तक लेकर जाएंगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ में होगा तीन दिवसीय आम महोत्सव