लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विधानभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इसमें कृषि विभाग, कृषि विश्वविद्यालयों तथा बीज विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री श्री शाही ने जिप्सम आपूर्ति में कमी, कृषि विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली, उर्वरक वितरण व्यवस्था तथा कृषि रक्षा व्यवस्था में और सुधार की जरूरत बताई। श्री शाही ने कृषि विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालयों की स्थापना से अब तक की उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने आगामी वर्ष की कार्ययोजना जल्द उपलब्ध कराने को कहा। मंत्री ने कृषि विज्ञान केंद्रों एवं कृषि ज्ञान केंद्रों के कृषि वैज्ञानिकों के वेतनमान की विसंगतियों पर भी रिपोर्ट तलब की है। खरीफ सीजन में उर्वरक वितरण की समीक्षा करते हुए श्री शाही ने कृषि निदेशक को सख्त निर्देश दिए कि किसानों को उर्वरक वितरण के समय किसी भी प्रकार की टैगिंग न की जाए और किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार ही खाद उपलब्ध कराई जाए। कृषि रक्षा व्यवस्था की समीक्षा में कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे के आधार पर फसलों के क्षेत्रफल एवं संभावित रोगों-कीटों के अनुसार समय से पहले कृषि रक्षा रसायनों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
उन्होंने निदेशालय स्तर पर एक टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश भी दिए, जो किसी भी जिले या क्षेत्र में रोग या संक्रमण की स्थिति में निरीक्षण कर किसानों को तत्काल सलाह एवं सहायता प्रदान कर सके। विशेष रूप से गन्ने की फसल में लाल सड़न रोग के प्रभावी नियंत्रण हेतु तत्काल ठोस कदम उठाने का भी निर्देश दिया। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं के 60,000 से अधिक लाइसेंसधारी डीलर किसानों को समय से कीटनाशक और रसायन उपलब्ध कराने में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से खरीफ सीजन में निर्धारित उत्पादन लक्ष्य समय से प्राप्त कर प्रदेश की एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पूरा करने का भी आह्वान किया।
अन्य प्रमुख खबरें
फर्टिलाइजर की कालाबाजारी पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार से अधिक लाइसेंस रद्द
केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए 6 आधुनिक बीज प्रोसेसिंग प्लांट लॉन्च किए
भारत का फूड प्रोसेसिंग हब बन रहा यूपी, कृषि से औद्योगिक प्रगति की लिख रहा नई कहानी
यूपी में पीएम धन-धान्य कृषि योजना पकड़ेगी रफ्तार, 12 जिले किए गए चयनित
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम