लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, प्राकृतिक खेती, उन्नत किस्मों और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें समृद्ध बनाने के उद्देश्य से 29 मई से 12 जून तक ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ संचालित किया जाएगा। इसी अभियान की प्रभावी तैयारियों के लिए विधान भवन स्थित कार्यालय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में कृषि तथा अनुषांगिक विभागों उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, पशुधन तथा गन्ना विभागों की एक उच्चस्तरीय अंतर्विभागीय बैठक भी की गई थी।। बैठक में तय किया गया कि अभियान के दौरान किसानों को प्राकृतिक खेती, जैविक उर्वरकों और जैविक कीटनाशकों के प्रयोग के प्रति प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि पर्यावरण के अनुकूल खेती को बढ़ावा मिल सके। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर किसानों को उनके खेत की उर्वरता के अनुसार उचित फसल और संतुलित उर्वरक उपयोग के बारे में जागरूक किया जाएगा।
बैठक में खरीफ फसलों के लिए जल प्रबंधन को एक आवश्यक विषय मानते हुए इस पर विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कृषि ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों और इफको के माध्यम से कराया जाएगा ताकि किसान आधुनिक यंत्रों की उपयोगिता से परिचित हो सकें। अभियान के दौरान किसानों को उन्नत तकनीकों, नई किस्मों और राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
वैज्ञानिकों के माध्यम से फसल विविधीकरण, जलवायु परिवर्तन के अनुसार खेती की रणनीति, क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार धान, मक्का, अरहर, उर्द व तिल जैसी खरीफ फसलों की उन्नत प्रजातियों के चयन, व उनके समुचित प्रबंधन पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही धान की सीधी बुआई विधि तथा दलहनी फसलों की रिज एंड फरो विधि जैसी उन्नत बुवाई तकनीकों पर किसानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें नई कृषि विधियों से अवगत कराया जाएगा।
गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किसानों को सह-फसली खेती करने तथा प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कृषि तथा पशुपालन पूरक व्यवसाय है इसलिए किसानों को चारे के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाए। मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम में मत्स्य पालक किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष प्रयासों को भी शामिल किया जाए।
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि इस जागरूकता तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम की एकसमान तथा लिखित रूपरेखा तैयार कर नोडल अधिकारियों के माध्यम से प्रशिक्षिकों को समय पर उपलब्ध करा दिया जाए। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस अभियान के दौरान हमें बागवानी के क्षेत्र में विशेष रूप से औषधि, मसालें तथा फूलों की खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जाना चाहिए। गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि कृषि के अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसानों के खेतों तक ले जाना आवश्यक है, जिससे उन्हें खेती-किसानी की वास्तविक समस्याओं का पता चल सकें। कृषि उत्पादन आयुक्त श्री दीपक कुमार ने कहा कि सभी विभागों से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी देने वाला एक समन्वित फोल्डर तैयार कर कृषकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता, प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, सचिव कृषि इन्द्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव कृषि टीके शीबू और ओपी वर्मा, विशेष सचिव सिंचाई अरविंद कुमार चौरसिया, अपर आयुक्त सहकारिता श्रीकांत गोस्वामी, महानिदेशक मत्स्य राजेश प्रकाश, महानिदेशक उपकार संजय सिंह, निदेशक कृषि जितेन्द्र तोमर, निदेशक उद्यान विजय बहादुर द्विवेदी, निदेशक पशुपालनयोगेंद्र सिंह, निदेशक मत्स्यएन एस रहमानी तथा अन्य विभागीय अधिकारी सम्मिलित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
किसानों को अनुदान पर जिप्सम दिला रही है सरकार
कृषि मंत्री ने की अधिकारियों से बात, समयबद्ध कार्य करने के दिए निर्देश
कई फसलों के उत्पादन में यूपी अव्वल रहा, कृषि मंत्री ने दिए आंकड़े
कृषि विश्वविद्यालय आयोजित करेंगे कार्यशालाएं, प्रमुख सचिव ने दिए ये निर्देश
किसानों को चार से छह मई तक रहना होगा सतर्क, क्रॉप वेदर वॉच ग्रुप ने दी ये चेतावनी
किसान राष्ट्र निर्माण में भागीदारः कृषि मंत्री
राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी आज
फसलों के उत्पादन में सुस्ती पर दो अधिकारी निलंबित
प्रदेश में मोटे अनाज का रकबा बढ़ेगा
इन दिनों किसान बरतें सावधानियां
मोबाइल ऐप से होगा मृदा परीक्षण