लखनऊ, छह जून को मौसम विभाग के तेवर देशभर में बदले रहने के अनुमान हैं। अधिकतर राज्यों में मौसमी गतिविधियां हमेशा की तरह नहीं रहेंगी। इसमें ज्यादा तो उत्तर भारत के बिहार, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा-पंजाब प्रभावित होंगे। यहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। यह संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। इस दिन खराब मौसम के दौरान कहीं तो ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली भी गिरने जैसी खबरें आ रही हैं। विभाग के अनुसार, अभी पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश होती रहेगी। इससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ेगा। इधर, पहाड़ी राज्यों में भी मौसम तेवर दिखाएगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हवाएं चलेंगी और यहां भी बारिश की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण भारत के सभी राज्यों में अलर्ट है। गुजरात और महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड में बारिश हो सकती है।
लखनऊ शहर में यदि जोरदार बारिश हुई तो इसका असर हर ओर पड़ेगा। हालांकि, खेती के लिए बारिश होना जरूरी है। लेकिन इसका प्रभाव उस फसल पर होगा जो सीजनल है। सब्जी बोने वाले किसानों की चिंता है कि उसमें सड़न हो सकती है। इसी तरह टमाटर भी प्रभावित होगा। तमाम किसान खेतों में लोकी और तरोई बोते आए हैं। यदि खेत में पानी भर गया तो यह फसल भी खराब हो सकती है। इससे सब्जियों के दाम भी बढ़ सकते हैं। दूसरी ओर शहर में जलभराव का भी डर बना रहता है। अभी दो दिन पहले तक शहर के नालों और कुछ नालियों तक की सफाई की जा रही थी। यदि इनकी सफाई नहीं पूरी हुई तो पानी सड़क तक आ जाएगा। इसीलिए बारिश के दौरान हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है।
अन्य प्रमुख खबरें
फर्टिलाइजर की कालाबाजारी पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार से अधिक लाइसेंस रद्द
केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए 6 आधुनिक बीज प्रोसेसिंग प्लांट लॉन्च किए
भारत का फूड प्रोसेसिंग हब बन रहा यूपी, कृषि से औद्योगिक प्रगति की लिख रहा नई कहानी
यूपी में पीएम धन-धान्य कृषि योजना पकड़ेगी रफ्तार, 12 जिले किए गए चयनित
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम