नई दिल्लीः कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को खरीफ की फसलों की बुवाई से संबंधित आंकड़ा जारी किया है, जिसके अनुसार, वर्ष 2025 में खरीफ फसल की बुवाई का क्षेत्रफल बढ़कर 89.29 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 87.81 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया था। इस सीजन के आरंभ में बुवाई क्षेत्र में 1.48 लाख हेक्टेयर की वृद्धि होना अधिक उत्पादन के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है। इससे निश्चित तौर पर किसानों की आय में वृद्धि होगी और खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित रखने में भी मदद मिलेगी।
मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक धान की रोपाई और बुवाई अभी शुरू हुई है, जिसका रकबा 13 जून 2025 तक बढ़कर 4.53 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4 लाख हेक्टेयर था। इसके अलावा उड़द और मूंग जैसी दालों की बुआई का रकबा 3.07 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह रकबा 2.6 लाख हेक्टेयर था। खरीफ सीजन के शुरुआती बुआई में 0.49 लाख हेक्टेयर की यह वृद्धि एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है, क्योंकि दालों के उत्पादन में वृद्धि मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस साल 13 जून तक तिलहन के तहत बोया गया रकबा भी पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 1.5 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 2.05 लाख हेक्टेयर हो गया है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार देश भर में वर्तमान वित्तीय वर्ष में ज्वार, बाजरा और रागी जैसे मोटे अनाज या बाजरा के तहत कवर किया गया रकबा भी लगातार बढ़ रहा है। इस साल अब तक मोटे अनाज की बुवाई का क्षेत्रफल 5.89 लाख हेक्टेयर के आंकड़े को छू चुका है। इस सीजन में बुआई बढ़ने की वजह बेहतर मानसूनी बारिश है, जिससे देश के असिंचित क्षेत्रों में बुआई को आसान बना दिया है, जो देश की कृषि भूमि का करीब 50 प्रतिशत है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 28 मई को विपणन सत्र 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दी, जिससे उत्पादकों को उनकी फसलों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके और उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा सके।
अन्य प्रमुख खबरें
फर्टिलाइजर की कालाबाजारी पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार से अधिक लाइसेंस रद्द
केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए 6 आधुनिक बीज प्रोसेसिंग प्लांट लॉन्च किए
भारत का फूड प्रोसेसिंग हब बन रहा यूपी, कृषि से औद्योगिक प्रगति की लिख रहा नई कहानी
यूपी में पीएम धन-धान्य कृषि योजना पकड़ेगी रफ्तार, 12 जिले किए गए चयनित
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम