लखनऊः प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश के किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मृदा में सूक्ष्म तत्वों की कमी को दूर करने, सल्फर की मात्रा बढ़ाने तथा क्षारीय एवं लवणीय भूमि सुधार के लिए कृषि योजना के अंतर्गत 75 फीसदी अनुदान पर जिप्सम उपलब्ध करा रही है। श्री शाही ने बताया कि विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत सभी श्रेणियों के लाभार्थी अधिकतम 2 हेक्टेयर की सीमा तक 3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से जिप्सम खरीद सकते हैं।
भूमि के पीएच में संतुलन, मिट्टी की संरचना में सुधार के साथ-साथ फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में 5 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि जिप्सम में कैल्शियम और सल्फर की उपस्थिति से पौधों का विकास बेहतर होता है, जिससे उनकी जड़ें मजबूत होती है। वे अधिक पोषक तत्वों को अवशोषित कर पाते हैं। कैल्शियम और सल्फर धान के विकास और अच्छी उपज के लिए आवश्यक हैं। जिप्सम क्षारीय और लवणीय भूमि में उपस्थित सोडियम को कैल्शियम से विस्थापित करता है। कैल्शियम मृदा की भौतिक और रासायनिक संरचना में सुधार का मुख्य घटक होने के कारण मृदा की जल धारण क्षमता में वृद्धि होती है। इससे धान की पैदावार और गुणवत्ता में सुधार होता है। दाने अधिक मोटे और चमकदार होते हैं।
श्री शाही ने दलहनी और तिलहनी फसलों में जिप्सम के उपयोग के लाभों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिप्सम का उपयोग दलहनी फसलों में राइजोबियम जीवाणुओं की क्रियाशीलता को बढ़ाता है और प्रोटीन की मात्रा में वृद्धि करता है, जबकि तिलहनी फसलों में यह तेल की मात्रा और पौधे के विकास को बढ़ाता है। इस प्रकार दलहनी और तिलहनी फसलों में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि होती है।
उन्होंने प्रदेश के सभी किसानों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के राजकीय बीज गोदाम से 75 प्रतिशत अनुदान पर अधिकतम 2 हेक्टेयर तक की सीमा के अंतर्गत 3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से अपने-अपने खेतों में जिप्सम डालकर मृदा की भौतिक, रासायनिक और जैविक गुणों में सुधार के साथ अधिकतम पैदावार प्राप्त करें।
अन्य प्रमुख खबरें
कृषि मंत्री ने की अधिकारियों से बात, समयबद्ध कार्य करने के दिए निर्देश
कई फसलों के उत्पादन में यूपी अव्वल रहा, कृषि मंत्री ने दिए आंकड़े
कृषि विश्वविद्यालय आयोजित करेंगे कार्यशालाएं, प्रमुख सचिव ने दिए ये निर्देश
किसानों को चार से छह मई तक रहना होगा सतर्क, क्रॉप वेदर वॉच ग्रुप ने दी ये चेतावनी
किसान राष्ट्र निर्माण में भागीदारः कृषि मंत्री
राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी आज
फसलों के उत्पादन में सुस्ती पर दो अधिकारी निलंबित
प्रदेश में मोटे अनाज का रकबा बढ़ेगा
इन दिनों किसान बरतें सावधानियां
मोबाइल ऐप से होगा मृदा परीक्षण