लखनऊ, साल 2025 में कम बारिश की चिंता किसानों के लिए नहीं होंगी। इस बार जमकर बरसात होगी। मौसम विभाग की ओर से ऐसी जानकारी दी गई है। हां, कुछ स्थानों पर किसान मायूस नजर आ सकते हैं, क्योंकि सभी जिलों में बरसात समान नहीं होगी। कुछ स्थानों में ज्यादा तो कुछ में कम बरसात होगी। अभी तक जो आंकड़े दिए गए हैं, उनमें मानसून 08 दिन पहले ही केरल तट पर पहुंच गया था। ऐसी बारिश कई सालों बाद प्री मानसून के रूप में आई है। केरल से चली हवाओं के साथ बारिश मुंबई तक पहुंच गई है। यद्यपि पूरे देश में कुछ जगहों को छोड़कर बारिश अच्छी होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अुनसार, उत्तर भारत और उत्तर-पश्चिमी भारत के साथ ही सेंट्रल इंडिया में इन दिनों आग जैसी तपन है। गनीमत यह है कि अभी पिछले कुछ सालों की तरह गर्मी अपना रौद्ररूप नहीं दिखा रही है। लोगों को अभी उनके काम में बाधा नहीं पहुंच रही है। इस खबर के साथ ही अच्छी खबर यह भी है कि मानसून जल्द आने वाला है और अच्छी बारिश होने से किसान तथा खेत समृद्धि की ओर होंगे। मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि चार महीने बरसात के होते हैं। इनमें सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है।
आंकड़ा भी विभाग की ओर से दिया गया है। इसमें कहा गया है कि इस साल 106 फीसद बारिश का अनुमान है। यह वह बारिश है जो सामान्य से ज्यादा है। जून में देश में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। यह लॉन्ग पीरियड एवरेज का 108 फीसद होगा। वैसे तो भारत बड़ा भौगोलिक क्षेत्रफल वाला देश है, इसलिए यहां कुछ अंतर जरूर रहता है। इससे अभी किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जून में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है। इस महीने हीट वेव के दिन सामान्य से कम रहने की उम्मीद हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगी 20वीं किस्त
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय बनाएगा रोडमैप
लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
आम महोत्सव तक लेकर जाएंगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ में होगा तीन दिवसीय आम महोत्सव